कनवेयर खलासी का निधन, आश्रित पुत्र को मिली नौकरी
राय कोलियरी भूमिगत खान के कनवेयर खलासी भीखू महतो (57) का गुरुवार की रात निधन हो गया. तबीयत खराब हाेने पर उसे इलाज के लिए बचरा अस्पताल लाया गया.
पिपरवार.
राय कोलियरी भूमिगत खान के कनवेयर खलासी भीखू महतो (57) का गुरुवार की रात निधन हो गया. तबीयत खराब हाेने पर उसे इलाज के लिए बचरा अस्पताल लाया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि रांची पहुंचने से पहले ही भीखु महतो ने दम तोड़ दिया. इसके बाद रात में उसके शव को बचरा अस्पताल लाया गया. सुबह होते ही सीसीएल सीकेएस के लोग अस्पताल में जुट गये. वे मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग करने लगे. बाद में एसओपी नागेश गोपाल की यूनियन नेताओं के साथ वार्ता हुई. इसके बाद आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करते हुए शुक्रवार दोपहर एसओपी द्वारा मृतक के आश्रित पुत्र शंकर कुमार महतो को प्रोविजिनल ज्वाइनिंग लेटर दिया गया. इसके बाद ही अस्पताल से शव उठाया जा सका. जानकारी के अनुसार मृतक खलारी थाना क्षेत्र के राय पंचायत अंतर्गत ठाड़ाटोला का रहने वाला था. वह अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गया है. वार्ता में यूनियन के सेफ्टी बोर्ड मेंबर एसके चौधरी, संजीव चंद्रा, संजय सिंह, दिलीप गोस्वामी, महेंद्र केवट, तिलक पासवान, विनोद सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, उमेंद्र कुमार, अमित कुमार, एके लकड़ा व एजेएसएस नेता विनोद सिंह शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है