भीमा कोरेगांव मामला : सीएम हेमंत सोरेन ने स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी जताया विरोध, कहा- आवाज दबाने की कोशिश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर बोला हमला
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी को भाजपा का हिडेन एजेंडा करार दिया है. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री सोरेन ने कहा : आज देश की कई संवैधानिक संस्थाएं किस रूप में काम कर रही हैं, यह किसी से छुपा नहीं है. जब-जब भाजपा को अपने ऊपर कोई राजनीतिक खतरा मंडराता दिखता है, तो आदिवासियों, दलितों और उनके समर्थकों का शोषण शुरू हो जाता है.
स्टेन स्वामी 83 साल से ज्यादा की उम्र के हैं. वह लगातार आदिवासी, दलितों आैर दबे-कुचले लोगों की मदद करते रहे हैं. आनेवाले समय में भाजपा का छुपा हुआ एजेंडा जरूर दिखाई देगा.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि गरीबों, वंचितों और आदिवासियों की आवाज उठानेवाले 83 वर्षीय वृद्ध स्टेन स्वामी को गिरफ्तार कर केंद्र की भाजपा सरकार क्या संदेश देना चाहती है? अपने विरोध की हर आवाज को दबाने की यह कैसी जिद है? उल्लेखनीय है कि स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का कांग्रेस और कई सामाजिक संगठन भी विरोध कर रहे हैं. Âपेज 10 भी देखें
posted by : sameer oraon