Cricket: भोजपुर क्लासिक खेलगांव इलेवन की टीम बनी विजेता

इरबा में आयोजित टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुर क्लासिक खेलगांव इलेवन की टीम ने इरबा इलेवन को 32 रन से हरा कर चैंपियन बनी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 7:32 PM

रांची. इरबा में आयोजित टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुर क्लासिक खेलगांव इलेवन की टीम ने इरबा इलेवन को 32 रन से हरा कर चैंपियन बनी. सोमवार को खराब रोशनी के कारण आठ-आठ ओवर के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्लासिक खेलगांव इलेवन ने आठ ओवर में चार विकेट पर 84 रन बनाये. इसमें सचिन ने 24 व भुवन ने 26 रनों की पारी खेली. जवाब में इरबा इलेवन की टीम 52 रन पर ऑलआउट हो गयी. इसमें बबलू सीनियर और बबलू जूनियर ने तीन-तीन व सचिन ने दो विकेट लिये. कप्तान सचिन मैन ऑफ द मैच और कृष प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version