बनस झूला से भोक्ता ने बरसाये आस्था के फूल

मंडा में दहकते अंगारों पर चले भोक्ता, छऊ नृत्य का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:44 PM

लापुंग

प्रखंड के ककरिया में आस्था का महापर्व मंडा पूजा शनिवार को झूलन सह मेला के साथ संपन्न हो गया. मंडा पूजा में भोक्ताओं ने धुआंसी, लोटन सेवा आदि अनुष्ठान किये. रात्रि जागरण में बंगाल से आये महिला व पुरुष ग्रुप के छऊ नृत्य कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. देर रात फूलखुंदी के दौरान हर-हर महादेव के जयघोषों व पुजारी सुरेश देवघरिया के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भोक्ताओं ने दहकते अंगारे पर चलकर शिवभक्ति का परिचय दिया. शनिवार की सुबह भोक्ताओं ने लकड़ी के लट्ठे पर झूलते हुए ग्रामीण श्रद्धालुओं के बीच आस्था के फूल बरसायें. इस दौरान श्रद्धालुओं में पुष्प लेने की होड़ देखी गयी. वहीं झूलन के दौरान जिप सदस्य हिंदींया टोप्पो, बंदे हेरेंज समेत कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडा समिति के संरक्षक बनबिहारी साहू, प्रदीप साहू, अनिल साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, गंगाधर साहू, ब्रज बिहारी साहू, उमेश कुमार, प्रभात कुमार, प्रवीण कुमार, देवेन्द्र वर्मा, अमित कुमार, सुमित कुमार, चितरंजन कुमार, चुनिया राम, समीर गुप्ता, अनिल कुमार साहू, सुदर्शन कुमार, राहुल कुमार, सुभाष साहू समेत ग्रामीणों ने योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version