स्कूल जानेवाले हर बच्चे को मिलेगी साइकिल व किताब, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने की घोषणा
कल रामेश्वर उरांव ने सिमडेगा में आयोजित एक बैठक में भाग लिया, जिसमें उन्होंने घोषणा की कि सभी स्कूल जानेवाले बच्चे को फ्री साइकिल व किताब देने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि 15-20 दिनों में साड़ी-धोती-लुंगी योजना भी लागू होगी.
Jharkhand News, Rameshwar Oraon News रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह सिमडेगा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बुधवार को दिवसीय दौरे पर सिमडेगा पहुंचे. यहां पर उन्होंने पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में हिस्सा लिया. डॉ उरांव ने कहा कि सही मायने में विकास का काम राज्य में कांग्रेस गठबंधन की सरकार कर रही है.
भाजपा की ओर से यह भले ही सबका साथ-सबका विकास का दावा किया जाता है, लेकिन यह मात्र स्लोगन भर बन रह गया है. असली विकास का काम कांग्रेस गठबंधन सरकार कर रही है. राज्य में स्कूल जाने वाले हर बच्चे को साइकिल और किताब उपलब्ध कराया जायेगा. कहा कि भाजपा शासनकाल में 900 करोड़ रुपये सिर्फ मेला लगाने में खर्च कर दिया जाता था, इससे लोगों का विकास नहीं हो सकता. सर्वांगीण विकास के लिए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना जरूरी है.
15-20 दिनों में लागू होगी साड़ी-धोती-लुंगी योजना :
डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि 15-20 दिनों के अंदर सरकार सभी को 10 रुपये में वस्त्र देने के लिए साड़ी, धोती, लुंगी योजना लागू करने जा रही है. किसानों को समर्थन मूल्य देने के लिए हम नाबार्ड से 500 करोड़ रुपये कर्ज भी ले रहे हैं, ताकि झारखंड के लोगों को खाना, कपड़ा, आवास, किसानों को एमएसपी, पेंशन और राशन मुहैया करा सकें.
डॉ उरांव ने कहा कि गांधी जी के समय से ही चंदा लेकर कांग्रेस का सदस्य बनाये जाने की परंपरा रही है. गांधी जी चादर बिछाकर चंदा एकत्रित करते थे. उस वक्त अंग्रेजी शासन का भी भय था. इसके बावजूद लोग बढ़-चढ़ कर कांग्रेस का सदस्य बनते थे. आज भी यह परंपरा कायम है. कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनने के लिए पांच रुपये की सहयोग राशि की जरूरत होती है. इस राशि को देकर लोग पार्टी का सदस्य बनते हैं.