12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में बड़ा हादसा : नर्सिंग की छात्रा के सिर में घुसा ऑटो पर लदा छड़, हुई मौत

धुर्वा थाना क्षेत्र के जेएससीए स्टेडियम स्थित नाॅर्थ गेट की ओर जानेवाली सड़क पर दुर्घटना में बाइक सवार युवती रेणुका कुजूर (24) के सिर में छड़ घुस गया.

रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के जेएससीए स्टेडियम स्थित नाॅर्थ गेट की अोर जानेवाली सड़क पर दुर्घटना में बाइक सवार युवती रेणुका कुजूर (24) के सिर में छड़ घुस गया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर 1:30 बजे के आसपास की है. वहीं, दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक अनूप सांगा घायल हो गया. घटना के बाद मालवाहक ऑटो का चालक फरार हो गया. पुलिस ने अॉटो जब्त कर लिया है.

रेणुका कुजूर लोहरदगा के खगपतरा कुंबाटोली की रहनेवाली थी और छोटी बहन के साथ बिरसा चौक के पास रह कर नर्सिंग की पढ़ाई करती थी. वहीं, अनूप सांगा खूंटी के हुटार का निवासी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालवाहक अॉटो पर छड़ लदा था. बाइक अचानक से ऑटो के नजदीक चली गयी, इससे छड़ रेणुका कुजूर के सिर में घुस गयी.

जबकि बाइक चालक रहा अनूप सांगा हेलमेट पहना था, इस कारण उसे आंशिक चोट ही आयी. दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग जमा हो गये. रेणुका को तत्काल एचइसी स्थित पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

क्या है मामला :

रेणुका अपने दोस्त अनूप के साथ बाइक (जेएच-01इए-1207) से नयासराय से धुर्वा की ओर जा रही थी. बाइक के आगे छड़ लदा मालवाहक आॅटो (जेएच-01सीएस-3750) जा रहा था. इसी दौरान बाइक छड़ लदे ऑटो से टकरा गयी. घटना की सूचना पर दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे.

सुरक्षा मानकों की अनदेखी :

जानकारी के अनुसार, मालवाहक आॅटो पर छड़ लदा हुआ था, लेकिन उसे बांधा नहीं गया था. 2021 में लोहरदगा के तत्कालीन एसपी आलोक प्रियदर्शी की स्कॉर्पियो भी बांस लदे वाहन की चपेट में आ गयी थी. एसपी लोहरदगा से रांची आ रहे थे, इसी क्रम में चान्हो थाना क्षेत्र में दुर्घटना हो गयी.

इसमें स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गयी थी. अन्य दो लोग घायल हो गये थे. लोगों के अनुसार, रांची के हर इलाके में मालवाहक ऑटो या अन्य गाड़ियों में छड़ लाद एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाता है, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है. न तो छड़ का नुकीला हिस्सा बांधा जाता है और न ही लाल कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि पीछे आ रहे वाहन चालक सावधान हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें