Jharkhand News: बिल्डर की लापरवाही: रांची में बड़ा हादसा टला, रतन हाइट अपार्टमेंट के दिवारों में आयी है दरार
अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों के अनुसार, रतन हाइट का नक्शा वर्ष 2009 में 86 कट्ठा जमीन पर पास हुआ था. इसमें से कुछ स्पेस पर अपार्टमेंट का निर्माण हुआ.
बिल्डर की मनमानी से मोरहाबादी स्थित ‘रतन हाइट’ में रहनेवाले लोगों की नींद उड़ गयी है. 12 मंजिला इस अपार्टमेंट के बगल में बिल्डर बीकेएस कंस्ट्रक्शन द्वारा दूसरे अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए इतनी गहरी नींव खोदी गयी है कि पहले से बगल में बने रतन हाइट की दीवारों में दरारें आ गयी हैं. अपार्टमेंट तक जानेवाली पीसीसी सड़क भी धंस गयी हैं. वहीं, इस पीसीसी रोड के किनारे रखा गया जेनरेटर भी लटक गया है. इस गहरी नींव में सोमवार को एक कार गिर गयी. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
बिल्डर ने ओपेन स्पेस पर करवा लिया नक्शा पास :
अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों के अनुसार, रतन हाइट का नक्शा वर्ष 2009 में 86 कट्ठा जमीन पर पास हुआ था. इसमें से कुछ स्पेस पर अपार्टमेंट का निर्माण हुआ. बाकी बची जगह के बारे में उन्हें बताया गया कि यह ओपन स्पेस रहेगा. बाद में बिल्डर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर इस ओपेन स्पेस पर भी नक्शा पास करवा लिया.
आज बिल्डर इसी जगह पर अपार्टमेंट का निर्माण करवा रहा है. यहां अपार्टमेंट का निर्माण न हो, इसके लिए लोगों ने हाइकोर्ट में केस भी किया है, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं आया है. दूसरी ओर बिल्डर उतनी ही तेजी से निर्माण कार्य करने पर अड़ा हुआ है.
भयभीत लोग सड़कों पर निकले, देर रात बरियातू थाना पहुंचे :
अपार्टमेंट के दीवारों व पहुंच पथ पर दरार आने के बाद सोमवार देर रात रतन हाइट में रहनेवाले लोग बरियातू थाना पहुंचे. यहां लोगों ने बिल्डर के मनमानी की शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद वापस लोग लौट कर अपार्टमेंट तो पहुंचे. लेकिन किसी की हिम्मत अपने फ्लैट में जाने की नहीं थी.
किसी अनहोनी के डर से अपार्टमेंट के सारे लोग सड़क पर ही जुटे थे. बिल्डर की मनमानी व गलत तरीके से नक्शा पास किये जाने को लेकर मंगलवार को अपार्टमेंट के लोग नगर आयुक्त शशि रंजन से मिलेंगे और बिल्डर द्वारा स्वीकृत नक्शे को रद्द करने की मांग करेंगे.