हथियार सप्लाई करने के मामले में बड़ा खुलासा, CRPF जवान ने इन नक्सलियों तक पहुंचाये थे हथियार-कारतूस

सीआरपीएफ के जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने गिरोह के सदस्य ऋषि कुमार व पंकज कुमार सिंह के साथ मिलकर बिहार के नक्सलियों को हथियार और कारतूस की सप्लाई की है

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2021 1:26 PM

रांची : सीआरपीएफ के जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने गिरोह के सदस्य ऋषि कुमार व पंकज कुमार सिंह के साथ मिलकर बिहार के नक्सलियों को हथियार और कारतूस की सप्लाई की है. जिन नक्सलियों को हथियार और कारतूस की सप्लाई करने की बात सामने आयी है. इनमें बिहार के नक्सली संदीप यादव का दस्ता और रूपेश का नाम शामिल है.

इस बात की जानकारी नक्सलियों और हथियार सप्लायर के कनेक्शन की जांच के दौरान एटीएस को जांच के दौरान मिली है. पूरे मामले में एटीएस की ओर से और अधिक जानकारी एकत्र करने का प्रयास जारी है. मामले में कुछ अन्य राज्यों में सक्रिय हथियार कारोबारियों के बारे भी जानकारी एटीएस को मिली है. एटीएस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपियों ने जानकारी दी थी कि वे झारखंड में सक्रिय नक्सलियों को हथियार और कारतूस की सप्लाई करते हैं. इसके अलावा गैंगस्टर अमन साव गिरोह को भी हथियार उपलब्ध दे चुके हैं.

सीआरपीएफ का जवान अमन साव से सोशल मीडिया पर चैट भी करता था. इसके साथ ही नक्सलियों को गिरफ्तारी से पहले 100 कारतूस भी सप्लाई किये जाने की जानकारी तीनों ने दी थी. एटीएस अब बिंदु पर जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है कि सीआरपीएफ जवान ने गिरोह के साथ मिल कर कहां से कारतूस हासिल की थी.

Next Article

Exit mobile version