12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-बॉल विधि से होगी बड़ा तालाब की सफाई

नगर निगम ने एजेंसी के चयन व सामग्री खरीदने के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ में जलाशयों की सफाई के लिए अपनायी गयी ई-बॉल विधि को उपयुक्त पाया गया.

रांची. रांची के बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) की सफाई ई-बॉल विधि से की जायेगी. छत्तीसगढ़ में जलाशयों की सफाई के लिए अपनायी गयी ई-बॉल विधि को उपयुक्त पाया गया. यह इको सिस्टम के लिए भी सेफ है. निगम के प्रशासक अमित कुमार ने बताया कि बड़ा तालाब को प्राकृतिक तरीके से साफ किया जा सके, इसे लेकर तकनीकी परामर्श के लिए कमेटी बनायी गयी थी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया गया है कि ई-बॉल के माध्यम से बड़ा तालाब की सफाई करायी जायेगी. इसके लिए एजेंसी के चयन व सामग्री खरीदने के लिए निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बताया गया कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तालाबों को गंदगी और बदबू से बचाने के लिए यह पहल की गयी थी. इसके तहत बैक्टीरिया और फंगस के मिश्रण से तैयार ई-बॉल के माध्यम से पानी की सफाई की जाती है. इसका प्रयोग देश के कई राज्यों में हुआ है और सफल भी रहा है. ई-बॉल के माध्यम से तालाब की गहराई और उसके क्षेत्रफल के हिसाब से बैक्टीरिया और फंगस के मिश्रण के कंसोरटिया तैयार किया जाता है और उसे बॉल के माध्यम से पानी में डाला जाता है. उसके बाद पानी के नमूने की भी जांच होती है. इस विधि से एक एकड़ के तालाब के पानी के ट्रीटमेंट पर आठ से 10 हजार रुपये का खर्च आता है. निगम प्रशासक ने बताया कि निगम क्षेत्र के अन्य जलाशयों की सफाई भी इसके माध्यम से करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें