Jharkhand News: झारखंड में इंटर के स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए परेशान हो रहे हैं, तो अब हेमंत सरकार बड़ी राहत दी है. अब इन छात्रों को एडमिशन और पढ़ाई के लिए मारामारी नहीं करनी होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के अंगीभूत महाविद्यालय (Constituent Colleges) और डिग्री संबद्ध महाविद्यालयों (Degree Affiliated Colleges) में सत्र 2023- 25 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया है.
झारखंड के अंगीभूज और डिग्री संबद्ध कॉलेजों में छात्र ले सकते हैं एडमिशन
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव की अध्यक्षता में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष और सचिव की हुई बैठक में निर्देश दिया गया कि अगर किसी जिला या क्षेत्र में माध्यमिक परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन लेने में कठिनाई हो, तो पूर्व के वर्षों की भांति अंगीभूत एवं डिग्री संबद्ध कॉलेजों में नामांकन ले सकते हैं.
माध्यमिक परीक्षा- 2023 में चार लाख से ज्यादा विद्यार्थी रहे हैं सफल
इस वर्ष जैक की मैट्रिक परीक्षा में चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल रहे हैं. इन विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट में नामांकन लेने में समस्या आ रही है. इसी वजह से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अंगीभूत एवं डिग्री संबद्ध कॉलेजों में इंटरमीडिएट में विद्यार्थियों का नामांकन और पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया है.
क्या है मामला
राज्य में अंगीभूत एवं संबद्ध डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट शिक्षा को अलग करने की प्रक्रियाधीन है. इसी वजह से इस साल माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में कतिपय संबद्ध डिग्री कॉलेजों के बीच इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर भ्रम की स्थिति है. ऐसे में विद्यार्थियों को नामांकन के सिलसिले में परेशानी उठानी पड़ रही है. इससे शैक्षणिक सत्र भी प्रभावित हो सकता है. इसी वजह से सरकार ने अंगीभूत और डिग्री संबद्ध कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.