JMM Conference News : झामुमो के महाधिवेशन में बिहार चुनाव पर होगी चर्चा
झामुमो महाधिवेश की तैयारी में जुटा है. झामुमो की केंद्रीय समिति लगातार देश भर के झामुमो कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रही है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2025 में ही बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. पार्टी इस बार बिहार की दर्जन भर सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
रांची. झामुमो महाधिवेश की तैयारी में जुटा है. झामुमो की केंद्रीय समिति लगातार देश भर के झामुमो कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रही है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2025 में ही बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. पार्टी इस बार बिहार की दर्जन भर सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. महाधिवेशन में बिहार के प्रतिनिधि अपनी बातें रखेंगे.
देश भर के 3000 से ज्यादा प्रतिनिधि करेंगे शिरकत
झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि महाधिवेशन में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम और तमिलनाडु समेत देश भर के 3000 से ज्यादा प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. श्री पांडेय ने कहा : बिहार में हमारे प्रतिनिधि हैं, तो स्वाभाविक है कि वहां हमारा दावा बनता है. ‘इंडिया गठबंधन’ की बैठक में पार्टी अपनी बातें रखेगी. इसके बाद तय होगा कि झामुमो कितनी और किन सीटों पर चुनाव लड़ेगा. आयोजन स्थल और तारीख को लेकर मंथन चल रहा है, जल्द ही इसकी घोषणा कर प्रतिनिधियों को आमंत्रण भेज दिया जायेगा. गौरतलब है कि महाधिवेशन के दौरान ही केंद्रीय समिति का पुनर्गठन होगा. वहीं, जिला अध्यक्ष से लेकर अन्य पदों पर नियुक्ति का फैसला भी महाधिवेशन में ही होगा. पार्टी इसमें प्रस्ताव पारित कर अन्य राज्यों में विस्तार के लिए चर्चा करेगी.पार्टी का यह 13वां महाधिवेशन होगा
झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन विधिवत रूप से चार फरवरी 1973 को झारखंड के धनबाद जिले के गोल्फ ग्राउंड में हुआ था. इसमें प्रमुख रूप से विनोद बिहारी महतो, शिबू सोरेन और एके रॉय शामिल थे. विनोद बिहारी महतो झामुमो के पहले अध्यक्ष चुने गये थे. वहीं शिबू सोरेन पार्टी के महासचिव चुने गये थे. तभी से पार्टी का राजनीतिक सफर जारी है. विनोद बिहारी महतो के निधन के बाद शिबू सोरेन पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष चुने गये थे. तब से वह लगातार झामुमो के अध्यक्ष हैं. इस बार झामुमो का 13वां महाधिवेशन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है