Loading election data...

बिहार सरकार में मंत्री डॉ अशोक चौधरी कल से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

डॉ अशोक चौधरी शुक्रवार से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर होंगे. 6 जनवरी को वे सोलंकी चौक हटिया स्थित बैंक्वेट में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

By Sameer Oraon | January 4, 2024 5:56 PM
an image

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह झारखण्ड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी शुक्रवार से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर होंगे. वे कल दोपहर 12.30 बजे सड़क मार्ग से देवघर होते हुए रांची पहुंचेंगे. 6 जनवरी को वे सोलंकी चौक हटिया स्थित बैंक्वेट में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता मंथन शिविर में शामिल होंगे.

इस कार्यक्रम में उनके साथ राज्यसभा सांसद सह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री खीरू महतो, प्रदेश जदयू के सह प्रभारी और बिहार विधान परिषद के सदस्य विजय कुमार सिंह एवं सह प्रभारी और बेलहर से विधायक मनोज यादव भी शामिल होंगे. कार्यक्रम का मुख्य मकसद 21 जनवरी को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के रामगढ़ में आयोजित होने वाली जनसभा को सफल बनाने हेतु चर्चा करना है.

Also Read: लोकसभा चुनाव में झारखंड-बिहार की 54 सीटों पर I.N.D.I.A की होगी जीत, बोले झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी
नीतीश जोहार यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री की रामगढ़ में होगी रैली

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत झारखंड के रामगढ़ से 21 जनवरी को करेंगे. इस दौरान नीतीश जोहार के नाम से उनकी पहली सभा रामगढ़ में होगी. इसके बाद का कार्यक्रम तय होगा. इससे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सीएम नीतीश कुमार पहले ही पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दे चुके हैं.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो रही है रैली

बता दें कि नीतीश कुमार की ये रैली लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रैलियों को लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. झारखंड के बाद उनकी रैली हरियाणा में भी प्रस्तावित है. जबकि यूपी जनसभा की तारीख अभी तय नहीं हुई है. हालांकि ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि उनकी रैली यूपी के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित हो सकती है.

Exit mobile version