रांची: झारखंड जदयू के प्रभारी व बिहार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी तीन दिवसीय दौरे पर 19 मई को झारखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे रामगढ़, हजारीबाग व चतरा जिले में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान उनके साथ झारखंड जदयू के अध्यक्ष खीरू महतो होंगे. तीन दिवसीय झारखंड दौरे के क्रम में डॉ चौधरी 19 व 20 मई को रांची स्थित राजकीय अतिथिशाला में रात्रि विश्राम करेंगे.
बिहार सरकार के मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी 19 मई को रांची आएंगे. बिहार के भवन निर्माण मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी शुक्रवार को करीब 12.45 बजे सेवा विमान से पटना से रांची पहुंचेंगे. श्री चौधरी तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर जदयू के नेता व कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे.
बिहार सरकार के मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी रांची से रामगढ़ के लिए रवाना होंगे, जहां कुज्जू (नया मोड़) में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. उनके साथ प्रदेश जदयू अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो भी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. झारखंड प्रवास के दौरान 20 मई को श्री चौधरी रामगढ़ के मां छिन्नमस्तिका मन्दिर में पूजा-अर्चना करेंगे इसके बाद हजारीबाग जाएंगे. वहां आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे.
21 मई को वह चतरा में जदयू कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेंगे. श्री चौधरी चतरा से सड़क मार्ग से बिहार वापस लौट जाएंगे. प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने बताया कि झारखंड प्रवास के दौरान 19 और 20 मई को रात्रि विश्राम रांची स्थित राजकीय अतिथिशाला में करेंगे. जिलों में प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में ख़ासा उत्साह है. कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं.