छठ के बाद बिहार से झारखंड आना हुआ मुश्किल, ट्रेनों में लंबी वेटिंग, बसें भी फुल

ज्ञात हो कि रेलवे द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से छठ स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी, लेकिन वापसी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. रांची रेल डिविजन से भी पांच छठ स्पेशल ट्रेन बिहार व यूपी के लिए चलायी गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2023 10:47 AM

रांची : छठ पर्व में देश के विभिन्न राज्यों से बिहार आनेवाले लोगों को अब वापसी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार से झारखंड, दिल्ली व पंजाब समेत अन्य जगह जाने वाले लोगों को अगले आठ से 10 दिनों तक ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है. यह स्थिति ट्रेन के अलावा बस में भी देखी जा रही है. तत्काल टिकट भी नहीं मिल रहा है.

ज्ञात हो कि रेलवे द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से छठ स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी, लेकिन वापसी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. रांची रेल डिविजन से भी पांच छठ स्पेशल ट्रेन बिहार व यूपी के लिए चलायी गयी थी. लेकिन, वापसी में लोगों को ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट मिल रही है. वहीं, बसों में यात्री बेंच पर बैठ कर यात्रा करने को मजबूर हैं. इधर, स्टेशनों पर भीड़ देख कर आरपीएफ के भी पसीने छूट रहे हैं. स्टेशन पर अनाउंस कर यात्रियों से आग्रह किया जा रहा है कि वह यात्रा से बचें. दुर्घटना हो सकती है. इधर, रांची से खुलनेवाली ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है.

Also Read: झारखंड : बदहाल है पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल का बस स्टैंड, यात्री सुविधाओं का है टोटा
ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति 22 से 26 नवंबर तक

  • गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस : स्लीपर में 22 नवंबर को 152 वेटिंग, 23 नवंबर को 103 वेटिंग, 24 नवंबर को 88 वेटिंग व 25 नवंबर को 100 वेटिंग है.

  • पटना-हटिया जनशताब्दी : इस ट्रेन के टूएस में 22 नवंबर को टिकट नहीं दिया जा रहा है़ वहीं, 23 नवंबर को 139 वेटिंग और 24 नवंबर को 84 वेटिंग है.

  • पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन : 22 नवंबर को 74 वेटिंग, 23 नवंबर 42 वेटिंग, 24 नवंबर 15 वेटिंग, 25 नवंबर 28 वेटिंग व 26 नवंबर 25 वेटिंग है.

  • पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस : स्लीपर में 22 नवंबर को 83 वेटिंग, 23 नवंबर को 60 वेटिंग, 24 नवंबर को 60 वेटिंग, 25 नवंबर को 43 वेटिंग है.

  • पटना-हटिया एक्सप्रेस : स्लीपर में 22 नवंबर को 155 वेटिंग, 23 नवंबर को 102 वेटिंग, 24 नवंबर को 83 वेटिंग, 25 नवंबर को 90 वेटिंग व 25 नवंबर को 110 वेटिंग है.

  • जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस : स्लीपर में 22 नवंबर को 168 वेटिंग, 24 नवंबर को 117 वेटिंग और 26 नवंबर को 130 वेटिंग है.

  • दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस : 22 नवंबर को स्लीपर में 115 वेटिंग, 23 नवंबर को 127 वेटिंग व 24 नवंबर को 95 वेटिंग है.

Next Article

Exit mobile version