12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबतक नहीं चुकाया बिजली बिल तो तुरंत कर दें जमा, नहीं तो विभाग करेगा ये कर्रवाई

Electricity Bill, Latest Updates : झारखंड बिजली वितरण निगम ने नगर निगम से साफ तौर पर कहा है कि अगर 31 मार्च तक बकाया बिजली बिल नहीं चुकाया गया, तो शहर की स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी जायेंगी. रांची में ही सरकारी विभागों के पास करीब 150 करोड़ की राशि बकाया है.

Electricity Bill, Latest Updates : झारखंड बिजली वितरण निगम ने नगर निगम से साफ तौर पर कहा है कि अगर 31 मार्च तक बकाया बिजली बिल नहीं चुकाया गया, तो शहर की स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी जायेंगी. रांची में ही सरकारी विभागों के पास करीब 150 करोड़ की राशि बकाया है. जेबीवीएनएल अब ऐसे बकायेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कह रहा है.

शनिवार को डोरंडा स्थित कार्यालय में महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये. रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा के बिजली अधिकारियों को सरकारी विभागों के बड़े बकायेदारों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा गया है. मौके पर गर्मी को ध्यान में रखते हुए बिजली की निर्बाध आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.

पीएचइडी विभाग पर 105 करोड़ बकाया : पेयजल आपूर्ति विभाग के पास जेबीवीएनएल का करीब 105 करोड़ रुपये बकाया है. नगर निगम के ऊपर 25 करोड़ से ज्यादा का बकाया है. यह भी कहा गया कि 31 मार्च तक बकाया न चुकाने पर स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी जायेंगी. इसके अलावा करीब एक दर्जन विभाग ऐसे हैं, जिनका बकाया करीब पांच से 10 करोड़ रुपये के बीच है. विभाग इन्हें नोटिस भेज बिजली कट करने पर विचार भी कर रहा है.

राजस्व वसूली के लिए 110 करोड़ लक्ष्य : बिजली अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं. इसमें रांची में 100 करोड़ और गुमला अंचल में 10 करोड़ का राजस्व उगाही का लक्ष्य है. आपको बता दें कि सख्ती के बाद भी पिछले महीने 66 करोड़ की वसूली हो सकी.

बैठक में इन बातों पर भी विचार किया गया

 शहर में 10 हजार से ऊपर जबकि, गांव में पांच हजार से ज्यादा के बकायेदारों की बिजली कटेगी

सुबह 11 बजे से 11.15 तक, रात में 10 बजे से 10.15 के बीच ही शटडाउन

फ्यूज उड़नेवाले ट्रांसफाॅर्मरों का लोड बढ़ा कर उच्च क्षमता में

बदला जायेगा

सभी इलाकों में अभियान चला कर पेड़ों की डालियों की होगी छंटाई

शहर में जले ट्रांसफाॅर्मर छह घंटे में, जबकि गांव में 24 से 72 घंटे बीच बदलेगा खराब ट्रांसफाॅर्मर

लोहरदगा में ट्रांसफाॅर्मर रिपेयर

का काम स्थानीय स्तर पर शुरू किया गया, रांची में छह दिनों में बदले गये 24 ट्रांसफाॅर्मर

आज कटेगी बिजली

33 केवी नामकुम से कुसई सबस्टेशन

समय : दिन के 02 बजे से 04 बजे तक

प्रभावित इलाके : कुसई, घाघरा, डोरंडा, रिसालदार नगर, अनंतपुर, रहमत कॉलोनी सहित आसपास के इलाके.

11 केवी शहीद चौक फीडर

समय : सुबह 09 बजे से 12 बजे तक

प्रभावित इलाके : बड़ालाल स्ट्रीट, रंगरेज गली, सोनार गली, पेपर मार्केट, गांधी चौक सहित आसपास के अन्य इलाके.

Posted by: Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें