रांची : बाइक में टक्कर मारने पर मांगा पैसा, तो साथियों को बुलाकर पीटा, विरोध में थाने का घेराव

रांची के हरमू स्थित बाजार के पास बीती रात शनिवार को एक बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद एक पक्ष ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2023 10:10 AM

रांची : एक स्टूडियो संचालक के मोटरसाइकिल में स्कूटी सवार ने हरमू बाजार में धक्का मार दिया. इसके बाद स्टूडियो संचालक आशीष कुमार ने स्कूटी सवार से कहा कि उनकी मोटरसाइकिल में जो क्षति हुई है, उसके एवज में पैसा दें. इस पर स्कूटी सवार ने कहा कि फोन कर घर से पैसा मंगवाकर देता हूं. इसके बाद उस व्यक्ति ने किसी को फोन किया और 10-15 लोग लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे. वहां पहुंचने पर सभी लोगों ने मिल कर आशीष के साथ मारपीट की. फिर सभी वहां से फरार हो गये.

घटना के विरोध में अरगोड़ा थाने का घेराव

इसके बाद रात सवा नौ बजे स्टूडियो संचालक व अन्य दुकानदारों ने घटना के विरोध में अरगोड़ा थाने का घेराव किया. इस दौरान भाजपा के महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद अरुण कुमार सहित अन्य लोग थाना पहुंचे. उधर, मामले की सूचना पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा भी थाना पहुंचे. इसके बाद पीड़ित व अन्य लोगों से मामले की जानकारी ली. वहीं मामले को लेकर हरमू बाजार, चंद्रावती अस्पताल के समीप रहने वाले स्टूडियो संचालक आशीष कुमार ने अरगोड़ा थाना में रात 11 बजे प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद मामला शांत हुआ.

व्यक्ति से गाड़ी में हुई क्षति को लेकर पैसे मांगे

आशीष कुमार ने प्राथमिकी में कहा है कि शनिवार की शाम 08:15 बजे वे अपने आशीष स्टूडियो में काम कर रहे थे. मेरी मोटरसाइकिल दुकान के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान लाल रंग के स्कूटी सवार ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. इससे मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके बाद मैंने स्कूटी सवार व्यक्ति से गाड़ी में हुई क्षति को लेकर पैसे मांगे.

Also Read: रांची : बिजली के जुड़ी शिकायत दर्ज कराने के लिए पावर सबस्टेशन का नंबर जारी, यहां करें संपर्क

सभी आरोपी भट्ठा मुहल्ला के रहने वाले

तब स्कूटी सवार ने फोन कर लाठी-डंडे से लैस 15-20 लोगों को बुलाया और मुझसे मारपीट करने लगे. इससे नाक व छाती में गंभीर चोट आयी. नाक से खून बहने लगा. मारपीट करनेवालों में सद्दाम, असलम, जुबैर, सुहैल खान, अफरोज, शाहरूख (मटन दुकान वाला) व इरफान सहित अन्य 10-12 लोग शामिल थे. सभी आरोपी भट्ठा मुहल्ला के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version