बाइक सवार युवक ने असम की महिला फुटबॉल खिलाड़ी को मारा धक्का

कोतवाली थाना क्षेत्र के मैकी रोड में रविवार की रात तेज रफ्तार में बाइक चला रहे युवक ने असम की महिला फुटबॉल खिलाड़ी लूसिया पूरण को धक्का मार दिया

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 12:15 AM

रांची़ कोतवाली थाना क्षेत्र के मैकी रोड में रविवार की रात तेज रफ्तार में बाइक चला रहे युवक ने असम की महिला फुटबॉल खिलाड़ी लूसिया पूरण को धक्का मार दिया. इस घटना में वह घायल हो गयी. घटना के बाद बाइक सवार तीन युवक तेज रफ्तार में वहां से भागने लगे. लेकिन साथी महिला खिलाड़ियों ने करीब 500 मीटर दौड़ाकर बाइक सवार युवकों में से एक को पकड़ लिया. जबकि दो लोग बाइक से उतरकर भाग निकलने में सफल रहे. वहीं घायल लूसिया पूरण को इलाज के लिए सेवा सदन अस्पताल भेजा. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना की पुलिस वहां पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजू बताया है. पुलिस ने उसके पास से बाइक बरामद कर लिया है. पुलिस को युवक के पास से दूसरे के नाम पर दो एटीएम कार्ड भी मिले हैं. युवक नशे की हालत में बाइक चला रहा था. पुलिस ने उसका मेडिकल जांच करायेगी. जानकारी के अनुसार जयपाल सिंह स्टेडियम में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरे राज्य से खिलाड़ी शामिल होने आये हैं. इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए असम की महिलाएं भी आयी हैं. सभी लोग मैकी रोड नागाबाबा खटाल के समीप स्थित एक होटल में ठहरी हुई हैं. फुटबॉल टूर्नामेंट खत्म होने की वजह से करीब 50 लड़कियां होटल से वापस रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकली थीं. जैसे ही लड़कियां घटनास्थल पर पहुंची, एक बाइक में सवार तीन युवकों ने एक महिला खिलाड़ी को धक्का मार दिया. आसपास के लोगों के अनुसार नशे की हालत में बाइक सवार युवक फुटबॉल खिलाड़ियों से बाइक सटाकर छेड़खानी का भी प्रयास कर रहे थे. हालांकि महिला खिलाड़ी का बयान लेने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी.

Next Article

Exit mobile version