रांची. पिस्का मोड़ के लक्ष्मीनगर में किराये के मकान में रहने वाले विकास कुमार से बाइक सवार तीन अपराधियों ने मोबाइल व रुपये लूट लिया. इस संंबंध में विकास कुमार ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसमें विकास कुमार ने कहा है कि एक फरवरी की रात दो बजे वह विधानसभा से काम कर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान पिस्का मोड़ के मछली गली के पास बाइक से आ रहे तीन युवकों ने उनकी बाइक में धक्का मार कर उन्हें गिरा दिया. इसके बाद मारपीट कर मेरा मोबाइल व पॉकेट से रुपये लूट लिये. विकास कुमार ने पंडरा पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
लाइट हाउस को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव नौ को
रांची. धुर्वा के आनी में रांची नगर निगम द्वारा बनाये गये लाइट हाउस में को-ऑपरेटिव सोसाइटी का गठन किया जायेगा. इसके लिए नौ फरवरी को यहां चुनाव होगा. इसमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक सचिव, एक कोषाध्यक्ष व 17 मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव किया जायेगा. वर्तमान में इस चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर दो, उपाध्यक्ष पद पर दो, सचिव पद पर दो, कोषाध्यक्ष पद पर दो, मैनेजिंग कमेटी के लिए 37 सदस्य मैदान में हैं. नौ फरवरी को चुनाव के बाद उसी दिन मतगणना भी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है