Ranchi News : पुंदाग में 3.33 लाख रुपये लूटकर बाइकर्स हुए फरार
Ranchi News : दाग ओपी के आलमहाता के पास दीना पंप के बाहर एलआइसी एजेंट विध्यांचल महतो से 3.30 लाख रुपये लूटकर बाइकर्स फरार हो गये.
रांची. पुंदाग ओपी के आलमहाता के पास दीना पंप के बाहर एलआइसी एजेंट विध्यांचल महतो से 3.30 लाख रुपये लूटकर बाइकर्स फरार हो गये. एलआइसी एजेंट विध्यांचल महतो नगड़ी के नारो (मूल रूप से साहेर सेमरटोली निवासी) स्थित घर से 2.8 लाख रुपये लेकर कार से रांची के लिए शुक्रवार को निकले थे. एलआइसी ऑफिस में पैसा जमा करना था. रास्ते में उन्होंने अपने एक ग्राहक से 1.25 लाख रुपये लिये. कुल 3.33 लाख रुपये बैग में रखकर उन्होंने ड्राइविंग सीट की बगल वाली सीट पर रख दिया. फिर आगे रवाना हुए. रास्ते में उन्हें एहसास हुआ कि कार का टायर पंक्चर हो गया है. उन्होंने आलमहाता के पास दीना पेट्रोल पंप के पास कार खड़ी की. फिर कार की डिक्की खोलकर जैक निकालने लगे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठा एक युवक पैदल चलता हुआ आया और कार का अगला गेट खोलकर सीट पर रखा बैग उठा लिया. तब तक उसके दो अन्य सहयोगी बाइक से आ गये. उस बाइक पर बैठकर पैसा का बैग उठाने वाला युवक नगड़ी की ओर भाग गया.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरा घटनाक्रम दीना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है. मामले में विध्यांचल महतो ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर सीसीटीवी की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है