नामकुम में महिला के गले से चेन खींच बाइकर्स फरार
प्राथमिकी दर्ज
नामकुम. लोवाडीह औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार की सुबह बाइक सवार अपराधी एक महिला के गले से चेन खींच फरार हो गये. इस मामले में पुष्पा देवी नामक महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला गुरुवार की सुबह पांच बजे घर के समीप मंदिर से फूल तोड़ लौट रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार महिला के पास पहुंचा. महिला जब तक कुछ समझ पाती, वह गले से चेन खींच वहां से फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है