चार माह में राजधानी में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने लूटी 51 लाख रुपये की चेन
शहर की कानून व्यवस्था 01 : महिलाओं का जेवर पहनकर घर से निकलना हुआ मुश्किल. आये दिन अपराधियों द्वारा लूट, डकैती, हत्या, रेप, गृहभेदन सहित अन्य गंभीर घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
रांची. राज्य में क्राइम कंट्रोल को लेकर 11 जून को मुख्यमंत्री ने सभी आइपीएस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इसमें क्राइम कंट्रोल को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिये गये थे. लेकिन राजधानी में क्राइम कंट्रोल की स्थिति यह है कि आये दिन अपराधियों द्वारा लूट, डकैती, हत्या, रेप, गृहभेदन सहित अन्य गंभीर घटना को अंजाम दिया जा रहा है. राजधानी में पिछले पांच माह में कितनी गंभीर आपराधिक घटनाएं हुई. इसी कड़ी में पहली रिपोर्ट चेन लूट की घटनाओं पर है. इस घटना में अपराधियों ने अधिकतर महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. इस कारण महिलाओं के लिए जेवरात पहनकर निकलना मुश्किल हो गया है.
वर्ष 2024 के जनवरी में राजधानी में चेन लूट की कोई घटना राजधानी के किसी थाना क्षेत्र में नहीं हुई थी. लेकिन फरवरी में चेन लूट की 11 व मार्च में 19 घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया. वहीं अपराधियों ने अप्रैल माह में 15 और मई में 12 चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया. इस तरह चार माह में अपराधियों ने कुल 57 चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया. इसमें अपराधियों ने न्यूनतम 60 हजार रुपये से लेकर 2.50 लाख रुपये मूल्य तक की चेन लूटी. प्रत्येक चेन की अनुमानित कीमत 90 हजार के आधार पर इसका आकलन करने से स्पष्ट है कि अपराधियों ने 51,30,000 रुपये मूल्य की चेन लूटी. जून माह में भी चेन लूट की घटना पर पुलिस नियंत्रण नहीं ला सकी है. मामले में सबसे गंभीर बात है कि घटना के बाद अपराधी फरार जो जाते हैं. पुलिस उन्हें तत्काल गिरफ्तार नहीं कर पाती है. इस वजह से अधिकांश केस में लूटी गयी चेन बरामद नहीं हो सकी है. राजधानी में विशेषकर चुटिया, सदर, लोअर बाजार, सुखदेवनगर, डोरंडा, अरगोड़ा, बरियातू और जगन्नाथपुर इलाके में अपराधी रेकी कर चेन लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं.किस माह चेन लूट की कितनी घटनाएं हुईं :
जनवरी में शून्य, फरवरी में 11, मार्च में 19, अप्रैल में 15 व मई में चेन लूट की 12 घटनाएं हुईं.केस दर्ज करने में भी निर्देश का उल्लंघन
राजधानी में जब जोनल आइजी के पद पर नवीन कुमार सिंह थे. तब उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया था कि महिलाओं या युवती के साथ चेन या मोबाइल छिनतई की घटना होने पर पुलिस आइपीसी की धारा 392 के तहत केस दर्ज करे, ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. उनका मानना था कि अपराधी लूटपाट में विफल होने पर महिला या युवती पर हमला कर सकते हैं. इसलिए ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण लाने के लिए सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है. इस निर्देश के बाद पुलिस ने चेन छिनतई की घटना में लूट की धारा जोड़ना शुरू किया. लेकिन वर्तमान में इस निर्देश का पुलिस चेन छिनतई होने पर लूट की धारा में केस दर्ज नहीं कर 356 और 382 के तहत केस दर्ज कर रही है.
जून और मई माह माह में घटित चेन छिनतई की प्रमुख घटनाएं
05 जून 2024:
लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सेंटेविटा अस्पताल से निकलकर जब महिला गीता सिंह पीछे के रास्ते से पार्किंग की ओर पैदल अकेली जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला के गले से करीब 2.50 लाख रुपये मूल्य का चेन लूट लिया.28 मई 2024:
हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के क्यूबा अपार्टमेंट निवासी महिला सिद्दिका अशरफ के गले से अपार्टमेंट में घुसकर एक अपराधी ने गले से चेन छीन लिया.24 मई 2024:
डोरंडा थाना क्षेत्र के शुक्ला कॉलोनी निवासी डॉ प्रतिम कुमार के गले से घर के समीप ही अपराधियों ने गले से चेन लूट लिया. चेन की कीमत करीब 1.25 लाख थी. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया था.23 मई 2024:
बरियातू थाना क्षेत्र के बरियातू रोड में डॉ रितेश कुमार की पत्नी श्वेता रंजन के गले से स्कूटी सवार दो अपराधियों ने चेन लूट लिया. चेन की कीमत करीब 60 हजार रुपये थी.08 मई 2024:
कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगला स्कूल के समीप अपराधियों ने महिला सुस्मिता राय के गले से 14 ग्राम का चेन लूट लिया. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया था.05 मई 2024:
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शहीद मैँदान के पास अपराधियों ने सेल सिटी निवासी ईश्वर लाल गुप्ता की पत्नी के गले से चेन लूट लिया. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है