पर्यटकों के लिए खोला गया जैविक उद्यान का पक्षी प्रभाग
भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के पक्षी प्रभाग को पर्यटकों के लिए 15 दिन बाद बुधवार को खोल दिया गया. ज्ञात हो कि होटवार स्थित कुकुड़ प्रक्षेत्र में विगत 22 अप्रैल को बर्ड फ्लू होने की पुष्टि के बाद एहतियात के तौर पर इसे बंद कर दिया गया था.
ओरमांझी. भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के पक्षी प्रभाग को पर्यटकों के लिए 15 दिन बाद बुधवार को खोल दिया गया. ज्ञात हो कि होटवार स्थित कुकुड़ प्रक्षेत्र में विगत 22 अप्रैल को बर्ड फ्लू होने की पुष्टि के बाद एहतियात के तौर पर इसे बंद कर दिया गया था. वहीं पक्षी प्रभाग के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग कर दी गयी थी. भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के निदेशक जब्बर सिंह के अनुसार बर्ड फ्लू से बचाव के लिए उद्यान के पक्षी प्रभाग को सुरक्षा की दृष्टि से 15 दिनों के लिए बंद रखा गया था. पक्षियों के नमूने को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया था. उद्यान के पक्षियों में कोई बीमारी के लक्षण नहीं पाये गये. इसके बाद बुधवार से पक्षी प्रभाग को खोल दिया गया. प्रभाग के खुलते ही यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और रंग-बिरंगी पक्षियों को देखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है