Ranchi News : बीआइटी मेसरा में इंजीनियरिंग सीटें फुल रहीं, अन्य कोर्सों में 18 फीसदी खाली

Ranchi News : बीआइटी मेसरा के राजधानी स्थित मुख्य कैंपस के अलावा देशभर के छह ऑफ कैंपस हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 12:29 AM

रांची. बीआइटी मेसरा के राजधानी स्थित मुख्य कैंपस के अलावा देशभर के छह ऑफ कैंपस हैं. इनमें से रांची के मुख्य कैंपस में बीटेक की कुल 1284 सीटें हैं. कॉलेज की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, सत्र 2024-25 में बीटेक की शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन लिया गया है. कॉलेज में इंजीनियरिंग के लिए 10 ब्रांच हैं. वहीं, संस्थान के सभी कैंपस और कोर्स मिलाकर एक सत्र में कुल 4339 सीटों पर नामांकन लेने का प्रावधान है. वर्ष 2024-25 में इनमें से 3547 सीटों पर नामांकन हुआ है. ऐसे में देखा जाये तो नामांकन के लिए उपलब्ध कुल सीटों में से 82 फीसदी सीटों पर नामांकन हुआ है. अब जो 18 फीसदी सीटें रिक्त रह गयीं, उनमें अधिकतर सीटें बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी और अन्य बीएससी कोर्सेस की हैं.

कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट जारी की गयी थी

पिछले दिनों हुए दीक्षांत समारोह में कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना ने जारी की थी. उन्होंने बताया था कि अगर मुख्य कैंपस समेत सभी ऑफ कैंपस की बीटेक सीटों को देखा जाये, तो 99 फीसदी सीटों पर नामांकन हुआ है. वहीं, मुख्य कैंपस में 100 फीसदी सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई है.

छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाकर छह करोड़ की

कॉलेज की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है. इस राशि में भी लगातार वृद्धि की जा रही है. कॉलेज की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में जीपी बिड़ला छात्रवृत्ति योजना के तहत 3.42 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी गयी थी. वर्ष 2024-25 में यह राशि बढ़ाकर छह करोड़ रुपये कर दी गयी है. इस योजना का लाभ कॉलेज की परीक्षा के मेधा के आधार पर दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version