24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड:बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि, वैज्ञानिक डॉ कौशल ने बनायी जोड़ों के दर्द की दवा, मिला पेटेंट

डॉ कौशल कुमार के मुताबिक यह हर्बल फार्मूलेशन जोड़ों के सूजन, दर्द निवारण के साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. इसे बाजार में उपलब्ध सामान्य जोड़ों की दवा की अपेक्षा काफी लाभदायक पाया गया है. इस हर्बल फार्मूलेशन से बाम, लोशन, स्प्रे एवं क्रीम आदि उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं.

रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) को दूसरी बार हर्बल फार्मूलेशन आविष्कार का पेटेंट हासिल करने में बड़ी सफलता मिली है. बीएयू के वानिकी संकाय अधीन कार्यरत वनोत्पाद तथा उपयोगिता विभाग के अध्यक्ष एवं वनौषधि वैज्ञानिक डॉ कौशल कुमार द्वारा विकसित हर्बल फार्मूलेशन को बौद्धिक संपदा कार्यालय, भारत सरकार द्वारा 16 फरवरी को निर्गत पेटेंट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है. बीएयू के कुलपति कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि दर्शाता है कि विश्वविद्यालय नवीनतम आविष्कार की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. बीएयू जल्द ही देश की अग्रणी दवा निर्माता कंपनी के साथ मिलकर बौद्धिक संपदा तथा पेटेंट की तकनीकी हस्तान्तरण के लिए प्रारूप तैयार करेगी, ताकि बीएयू के इस नवीनतम अनुसंधान तकनीकी का लाभ आम व्यक्ति तक पहुंच सके.

बीएयू के इस आविष्कार को मिला पेटेंट

पत्र के मुताबिक भारतीय बौद्धिक संपदा कार्यालय ने डॉ कौशल कुमार के ‘ए नोवेल सिनर्जीस्टिक टोपिकल एप्लीकेशंस फार्मूलेशन फॉर जॉइंट पैंस, इनफ्लैमेशन, स्किन केयर एंड दी प्रोसेस ऑफ प्रीपेयरिंग दी सेम नामक आविष्कार को पेटेंट मिला है. पेटेंट में नोवेल फार्मूलेशन के आधार पर पेटेंट की स्वीकृति मिली है. इसे पेटेंट अधिनियम, 1970 की धारा 12 व 13 तथा उस आधार पर बने नियमों के तहत उपयुक्त पेटेंट आवेदन का परीक्षण एवं 18 जनवरी 2023 को हुई. सुनवाई के बाद पेटेंट को अनुदत्त करते हुए पेटेंट अनुदत्त की प्रविष्टि पेटेंट रजिस्टर में कर दी गयी है.

Also Read: VIDEO: आम के बंपर उत्पादन के लिए किन बातों का रखें ख्याल ? भूल कर भी नहीं करें ये गलती, बता रहे हैं वैज्ञानिक

बीएयू बिरसोल के नाम से मिलेगी दवा

डॉ कौशल कुमार के मुताबिक यह हर्बल फार्मूलेशन बाहरी रूप से जोड़ों के सूजन तथा दर्द निवारण के साथ त्वचा के लिए भी अत्यंत फायदेमंद है. इसे बाजार में उपलब्ध सामान्य जोड़ों की दवा की अपेक्षा काफी लाभदायक पाया गया है. इस हर्बल फार्मूलेशन से बाम, लोशन, स्प्रे एवं क्रीम आदि उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं. इसे विश्वविद्यालय के द्वारा “बीएयू बिरसोल” के नाम से दवा बाजार में उपलब्ध कराया जायेगा. वर्ष 2021 में भी चराई गोढ़वा वृक्ष से तैयार की गई हर्बल फार्मूलेशन “बीएयू बिरसिन” को पेटेंट की स्वीकृति मिली थी. विश्वविद्यालय दोनों हर्बल फार्मूलेशन के तकनीकी हंस्तान्तरण की नीति तैयार कर रही है.

Also Read: पलामू हिंसा: महाशिवरात्रि पर टूटी परंपरा, पांकी में नहीं निकली शिव बारात, MP सुनील सिंह ने बताया प्रशासनिक चूक

बीएयू के कुलपति ने दी बधाई

बीएयू के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह से भेंट कर डॉ कौशल कुमार ने इस बड़ी सफलता की विस्तृत जानकारी दी और उनके कुशल नेतृत्व एवं सफल मार्गदर्शन के प्रति आभार जताया. कुलपति ने डॉ कुमार के हर्बल फार्मूलेशन आविष्कार को पेटेंट की स्वीकृति मिलने पर बधाई दी और ख़ुशी जतायी. कुलपति ने पिछले दो वर्षों में लगातार दूसरी बार हर्बल फार्मूलेशन आविष्कार को पेटेंट की स्वीकृति प्राप्त होने को विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. इस उपलब्धि से बीएयू को एक नई पहचान मिलने और रैंकिंग सुधार में उपयोगी साबित होने की बात कही.

Also Read: झारखंड: 2 फीसदी बाजार शुल्क पर करें पुनर्विचार, सीएम हेमंत सोरेन को झामुमो व कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें