बिरसा कृषि विश्वविद्यालय:रांची वेटनरी कॉलेज के 12 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल, नये वेटनरी ग्रेजुएट्स ने ली ये शपथ
रांची वेटनरी कॉलेज में नये वेटनरी स्नातकों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 12 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल तथा 5 विद्यार्थियों को मेरिट स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किया.
Birsa Agricultural University: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित रांची वेटनरी कॉलेज में नये वेटनरी स्नातकों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने कॉलेज के 2017-18 बैच से पास आउट 28 नये वेटनरी ग्रेजुएट्स (स्नातक) को पशुपालन सेवा के क्षेत्र में पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए सेवा तथा चिकित्सा करने की शपथ दिलायी. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 12 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं 5 विद्यार्थियों को मेरिट स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किया.
पशु सेवा की बड़ी जिम्मेदारी
बीएयू के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने विद्यार्थियों को 5 वर्ष 6 महीने के पशुपालन स्नातक शिक्षा का अधिकतम उपयोग पशु सेवा में करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में पशुपालन बेहद लाभकारी उद्यम है. सभी विद्यार्थियों पर अब पशु सेवा की बड़ी जवाबदेही होगी. बेहतर पशु चिकित्सा सेवा प्रदान कर किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास को मजबूती देकर खुशहाल भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है. इस मौके पर डीन वेटनरी ने पशु चिकित्सा एवं पशुपालन सेवा को गौरव एवं सम्मान का विषय बताया. उन्होंने बताया कि कॉलेज के 2017-18 बैच में नामांकित सभी 28 विद्यार्थियों ने वेटनरी स्नातक की पात्रता हासिल की है. इनमें 9 विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय परीक्षा में सफलता पाकर देश के प्रतिष्ठित वेटनरी शिक्षा संस्थानों के पीजी प्रोग्राम में नामांकन कराया है. 9 विद्यार्थियों को बेहतर संस्थानों में प्लेसमेंट मिला है. शेष 10 विद्यार्थियों के लिए मेधा डेयरी द्वारा 31 जनवरी को प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जायेगा. मौके पर डीन पीजी डॉ एमके गुप्ता तथा डीन वानिकी डॉ एमएस मल्लिक ने भी अपने विचार रखे.
12 विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल
पुरस्कार वितरण समारोह में कुलपति डॉ सिंह ने पशुपालन डिग्री में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 12 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल तथा 5 विद्यार्थियों को मेरिट स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किया. गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में डॉ अनल बोस को डॉ ज्वाला प्रसाद मेमोरियल अवार्ड, डॉ एके सिन्हा मेमोरियल अवार्ड, डॉ जेएन पाण्डेय मेमोरियल अवार्ड, डॉ एसएन पाण्डेय मेमोरियल अवार्ड तथा डॉ एसके सिंह मेमोरियल अवार्ड से प्रदान किया गया. डॉ पल्लवी घोष को नीरज कुमार मेमोरियल अवार्ड, डॉ एनएन सिंह मेमोरियल अवार्ड एवं राजेश्वरी देवी अवार्ड से नवाजा गया. इसी तरह डॉ काविश अहसन को डॉ आरएचपी श्रीवास्तव मेमोरियल एवं लाला प्रसाद मेमोरियल अवार्ड, डॉ सुरभि कुमारी को डॉ एए खान मेमोरियल एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल अवार्ड दिया गया. समारोह में डॉ नैना कुमारी, डॉ काविश अहसन, डॉ अनल बोस, डॉ पल्लवी घोष एवं डॉ सुरभि कुमारी को मेरिट स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. मौके पर डॉ एके पांडे, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ सुरेश मेहता, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ राजू प्रसाद सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे.