21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: ED बिरसा सेंट्रल जेल के अधीक्षक को भेजेगा दूसरा समन, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल, रांची के अधीक्षक ने इडी को पत्र लिख कर गृह विभाग के माध्यम से समन भेजने का अनुरोध किया है. इडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.

रांची : बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल, रांची के अधीक्षक ने इडी को पत्र लिख कर गृह विभाग के माध्यम से समन भेजने का अनुरोध किया है. इडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. जेल अधीक्षक को एक-दो दिन में दूसरा समन भेजे जाने की संभावना है. बताते चलें कि इडी ने अमित अग्रवाल के मामले में पूछताछ के लिए जेल अधीक्षक को समन भेज कर 19 अक्तूबर को इडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था.

उनसे अमित अग्रवाल के वकालतनामा पर किये गये हस्ताक्षर की तिथि के सिलसिले में पूछताछ की जानी है. इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि वकालतनामा पर अभियुक्त के हस्ताक्षर के सत्यापन की कार्रवाई उसके जेल में रहने की अवधि में की गयी थी या नहीं. इडी ने प्रेम प्रकाश के घर से मिले दो एके-47 राइफल और 60 गोलियों के सिलसिले में पूछताछ के लिए सीएम आवास के सुरक्षा अधिकारी को भी समन जारी किया था.

उन्हें 20 अक्तूबर को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. उनसे सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के प्रेम प्रकाश के यहां जाने और हथियार मिलने के सिलसिले में पूछताछ की जायेगी.जानकारी के अनुसार, इडी की छापेमारी में प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से आलमीरा में रखे दो एके-47 और गोलियां मिली थीं. बाद में कहा गया कि यह सीएम आवास के सुरक्षाकर्मी का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें