Jharkhand News, Ranchi News : रांची के बिरसा चौक फ्लाई ओवर व अंडरपास निर्माण की योजना का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो गया है. स्पर्श कंपनी ने इसका डीपीआर तैयार कर पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया है. अब इस योजना की स्वीकृति की दिशा में कार्रवाई होगी. कंपनी ने करीब 800 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया है. इस राशि से फ्लाई ओवर बनेगा़ बिरसा चौक के आगे से अंडरपास बनेगा, जो हिनू चौक के पहले तक जायेगा. पूरी योजना की लंबाई करीब छह किमी होगी. फ्लाई ओवर और अंडर पास टू लेन का होगा.
इस परियोजना से हिनू चौक, बिरसा चौक व पेट्रोल पंपों के सामने वाले चौक जाम मुक्त होंगे. एयरपोर्ट, सचिवालय, खूंटी रोड आदि जाना भी आसान होगा. फिलहाल डोरंडा के आगे से लेकर हिनू चौक और बिरसा चौक इलाका जाम में फंसा रह जाता है.
इस परियोजना का डीपीआर एयरपोर्ट को देखते हुए बना है. फ्लाई ओवर का निर्माण ऐसी जगहों पर कराया जा रहा है, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा भंग न हो और एयरपोर्ट अथॉरिटी की अनुमति भी मिल जाये.
डोरंडा के आगे होटल एमरॉल्ड के आगे से फ्लाई ओवर शुरू होगा, जो हिनू चौक के आगे एयरपोर्ट रोड और बिरसा चौक रोड पर उतरेगा. इससे गाड़ियों को होटल एमरॉल्ड से हिनू चौक तक के जाम में फंसना नहीं पड़ेगा. गाड़ियां फ्लाई ओवर से हिनू चौक क्राॅस कर जायेंगी. दूसरा फ्लाई ओवर डीपीएस स्कूल के सामने स्थित चौक के आगे से बनेगा. यह सीधे नागेश्वर महतो पेट्रोल पंप-इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पंप के पास तक जायेगा.
वहां से इसका दो लेन निकलेगा. एक प्रोजेक्ट भवन की ओर जायेगा, जो पुराने विधानसभा के पहले उतरेगा. वहीं दूसरा लेन बिरसा चौक तक जाकर हटिया जाने वाले रोड में 400-500 मीटर आगे निकल जायेगा. एक लेन बिरसा चौक के थोड़ा आगे हिनू चौक जाने वाले रास्ते में उतरेगा़ खूंटी, सिंह मोड़, हटिया की ओर से हिनू चौक की ओर जानेवाली गाड़ियों के लिए बिरसा चौक से 500 मीटर आगे अंडर पास होगा. ऐसे में गाड़ियां अंडरपास से हिनू की ओर निकल जायेगी.