Jharkhand News: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बीजेपी व कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, ये है वजह
Jharkhand News: बीजेपी से हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा दिल्ली से झारखंड लौट रहे थे. वे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. उनके स्वागत के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे थे. कांग्रेस कार्यकर्ता भी अपने नेता के स्वागत के लिए जुटे थे.
Jharkhand News: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आज रविवार को बीजेपी व कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा और कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष के रांची एयरपोर्ट पर आगमन को लेकर बीजेपी व कांग्रेस के कार्यकर्ता स्वागत के लिए जुटे थे. तभी नारेबाजी को लेकर बीजेपी व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गयी.
बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आज रविवार को कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. बताया जा रहा है कि बीजेपी से हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा दिल्ली से झारखंड लौट रहे थे. वे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. उनके स्वागत के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे थे. इसी दौरान कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रांची एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे. उनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसी दौरान नारेबाजी में बीजेपी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. बाद में मामला शांत हुआ.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में तीन पत्नियों के विवाद में पति की पत्थर से कूचकर हत्या, चार आरोपी अरेस्ट
इधर, रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्वागत से अभिभूत बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया.
कोटि-कोटि आभार साथियों! 🙏
रांची एयरपोर्ट पर जनता व @BJP4Jharkhand कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये स्वागत से अभिभूत हूँ।
आपका यह प्रेम, विश्वास और साथ आपके सेवक की ऊर्जा है।
आपकी सेवा में मेरा तन, मन और जीवन सदैव समर्पित रहेगा।#SevaHiSangathan pic.twitter.com/N20uqXVxIx
— Jayant Sinha (@jayantsinha) April 3, 2022
Also Read: Sarhul 2022: झारखंड में सरहुल व रामनवमी का उल्लास, शोभायात्रा और अखाड़ा जुलूस को लेकर क्या है तैयारी
Posted By : Guru Swarup Mishra