Loading election data...

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से इन दो शहरों के लिए जल्द शुरू होगी विमान सेवा, DGCA से मिली अनुमति

रांची से पुणे और हैदराबाद के लिए विमान सेवा जल्द शुरू होगी. डीजीसीए से इस अनुमति मिल गयी है. जल्द ही इसे लेकर शिड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा.

By Sameer Oraon | September 3, 2024 10:36 AM
an image

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रांची-पुणे और रांची-हैदराबाद के लिए जल्द ही नयी विमान सेवा शुरू की जायेगी. इस बाबत एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा दोनों शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की जायेगी. इसके लिए डीजीसीए से अनुमति मिल गयी है. जल्द ही समय-सारिणी उपलब्ध करायी जायेगी. इसके बाद विमान सेवा शुरू होगी. मालूम हो कि वर्तमान में इंडिगो का पुणे-रांची विमान (संख्या-6ई6484) सुबह 7.41 रांची आता है. इंडिगो का हैदराबाद-रांची विमान (संख्या-6ई421) सुबह 10.25 बजे रांची आता है. वहीं दूसरा विमान हैदराबाद-रांची (संख्या 6ई186) रात 8.30 बजे रांची आता है.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर थर्ड लेन बनेगा, वीआइपी वाहन के लिए अलग लेन :

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के सामने थर्ड लेन का निर्माण होगा. एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि इससे ट्रैफिक जाम नहीं रहेगा और वाहनों को निकासी में कम समय लगेगा. वहीं वीआइपी वाहनों के लिए अलग से निकासी द्वार बनाया गया है. इसके लिए पार्किंग निकासी से पूर्व 100 मीटर पहले हेथू रोड में एक गेट लगाया जायेगा, जहां से वीआइपी वाहनों की निकासी करायी जायेगी.

Also Read: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में वाहन की इंट्री पर्ची लें, नहीं तो वसूली जायेगी भारी राशि

Exit mobile version