रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आज से नयी पार्किंग व्यवस्था, ये है पार्किंग चार्ज

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आज सोमवार से नयी पार्किंग व्यवस्था लागू होगी. एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.

By Guru Swarup Mishra | February 10, 2025 5:20 AM

रांची-झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा की पार्किंग व्यवस्था में सोमवार से बदलाव होगा. प्रबंधन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने नि:शुल्क पार्किंग 10 मिनट की जगह 09 मिनट कर दिया है. वहीं जहां से वाहनों का प्रवेश है, वहां से निकासी और जहां से निकासी की व्यवस्था है, वहां से प्रवेश की व्यवस्था होगी.

500 रुपए लगेगा जुर्माना

रांची एयरपोर्ट प्रबंधन ने करीब एक वर्ष पूर्व पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया था. वहीं नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन समय से अधिक देर तक खड़ा करने पर 500 रुपये जुर्माना और अतिरिक्त शुल्क देना होगा. टर्मिनल बिल्डिंग के सामने पार्किंग वर्जित रहेगी. केवल पिकअप और ड्राप की अनुमति होगी. अगर कोई अपने वाहन को पार्किंग निषेध क्षेत्र में छोड़ कर जायेंगे तो उक्त वाहन को टोचन कर हटाया जायेगा. जिसका शुल्क भी वाहन मालिक से लिया जायेगा.


नयी व्यवस्था के तहत पार्किंग की दर

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की नयी पार्किंग व्यवस्था में निजी वाहन के लिए 09 मिनट से अधिक व 30 मिनट तक 30 रुपया, 30 से 120 मिनट तक 40 रुपया, प्रीमियम पार्किंग : 30 मिनट तक 75 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 80 रुपये, दो घंटे से 07 घंटे तक 80 रुपये और हर घंटे 10 रुपये अतिरिक्त व 24 घंटे तक 240 रुपये निर्धारित किया गया है. दो पहिया के लिए 30 मिनट तक का पार्किंग चार्ज 10 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 15 रुपये लगेगा.

ये भी पढ़ें: Hazaribagh Crime: पत्नी की हत्या के आरोपी हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार रांची से अरेस्ट, एक महीने से थे फरार

ये भी पढ़ें: Indian Railways News: हटिया-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में खराबी, साढ़े तीन घंटे रुकी रही रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर के काशीडीह में फिर भिड़े दोनों पक्ष, मारपीट के बाद पथराव, कई घायल

Next Article

Exit mobile version