Loading election data...

खुशखबरी! बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मिलेगी एयर एंबुलेंस व चार्टर्ड विमान की सुविधा, जानें कब से होगी शुरुआत

झंकार एवियेशन द्वारा 20 जनवरी से एयर एंबुलेंस व चार्टर्ड विमान शुरू किया जायेगा. इसके लिए एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में कार्यालय भी खोला गया है. शादी-विवाह व आवश्यक कार्य के लिए चाटर्ड विमान की सुविधा मिलेगी.

By Sameer Oraon | January 18, 2023 1:41 PM

रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लोगों को एयर एंबुलेंस, हेलीकॉप्टर व चार्टर विमान की सुविधा मिलेगी. यह सेवा झंकार एवियेशन द्वारा 20 जनवरी से शुरू किया जायेगा. इसके लिए एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में कार्यालय भी खोला गया है. इस बाबत झंकार एवियेशन के अधिकारी ने बताया कि यह सेवा पहली बार लोगों को बिरसा बिरसा एयरपोर्ट से मिलेगी. पहले जरूरतमंद लोग एयर एंबुलेंस ऑनलाइन आरक्षित करते थे. इसमें काफी समय लगता था.

पैसा भी अधिक भुगतान करना पड़ता था. साथ ही ठगी की भी संभावना बनी रहती थी. झंकार एवियेशन द्वारा देश के किसी भी बड़े अस्पताल के लिए एयर एंबुलेंस की बुकिंग की जायेगी. वहीं शादी-विवाह व आवश्यक कार्य के लिए चाटर्ड विमान की सुविधा मिलेगी. हेलीकाॅप्टर से गंतव्य तक पहुंचाने से लेकर शादी-विवाह व अन्य आयोजन में पुष्प वर्षा की भी सुविधा दी जायेगी. इसके लिए कंपनी द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है.

आकलन परीक्षा के लिए आवेदन 10 तक

सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) अब आकलन परीक्षा के लिए 10 फरवरी तक आवेदन जमा कर सकेंगे. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल को पत्र भेजा गया है. जैक को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में लगभग 14 फीसदी शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया लंबित है.

ऐसे में आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए तिथि 10 फरवरी तक विस्तारित किया जाए. उल्लेखनीय है कि पूर्व में पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन की तिथि व आकलन परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की तिथि 31 दिसंबर तक निर्धारित की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version