बिरसा मुंडा एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार, आदेश का इंतजार
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने के आदेश का इंतजार है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने कोरोना से बचाव संबंधी सभी तैयारी पूरी कर ली है. एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने कहा कि आदेश मिलते ही हम उड़ान शुरू कर देंगे. गौरतलब है कि 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होने की घोषणा की गयी है.
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने के आदेश का इंतजार है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने कोरोना से बचाव संबंधी सभी तैयारी पूरी कर ली है. एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने कहा कि आदेश मिलते ही हम उड़ान शुरू कर देंगे. गौरतलब है कि 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होने की घोषणा की गयी है. सेवाएं शुरू होने पर यात्रियों को उड़ान समय से दो घंटे पूर्व एयरपोर्ट पहुंचना होगा. उन्हें घर से ही अपना बोर्डिंग पास लेकर उसे सेनिटाइज कर खुद वेब चेक कर यहां आना होगा. उन्हें अपने साथ एक हैंडबैग सहित एक अन्य बैग ले जाने की इजाजत होगी.
एयरपोर्ट में सामाजिक दूरी के साथ बिना हाथ लगाये उनकी व उनके कागजों की जांच होगी. बोर्डिंग कार्ड में स्टांप नहीं लगाया जायेगा. वहीं बैग की जांच के बाद उन्हें लगेज काउंटर पर देने का काम यात्रियों को ही करना होगा. सीआइएसएफ की ओर से एचएचएमडी और डीएफएमडी चेक करने के बाद यात्रियों को सिक्योरिटी होल्ड एरिया में भेज दिया जायेगा, जहां वे विमान की प्रतीक्षा करेंगे. विमान में बैठने की अनुमति मिलने के बाद यात्रियों को सामाजिक दूरी के साथ 10-10 की संख्या में एयरो ब्रिज के माध्यम से विमान में ले जाया जायेगा. पूरे एयरपोर्ट परिसर में साफ-सफाई और सेनिटाइजिंग का विशेष ध्यान रखा जायेगा. बाहर से रांची आने वाले विमान के यात्रियों को भी इन्हीं प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. इसके बाद वे आगमन गेट से बाहर जा सकेंगे.