13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा जेल के कैदियों ने की मड़ुआ की खेती, एक किलो आटा की कीमत 60 रुपये

जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि दस कट्टा जमीन पर प्रथम चरण में प्रयोग के तौर पर मड़ुआ की फसल तैयार की गयी है. उस दस कट्ठा जमीन पर सवा क्विंटल मड़ुआ की उपज हुई.

अजय दयाल, रांची :

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, रांची के कैदियों द्वारा जेल की जमीन पर मड़ुआ की खेती की गयी है. मड़ुआ की फसल तैयार होने के बाद जेल की चक्की में उसकी पिसाई कर इसका आटा तैयार किया गया है. मड़ुआ के आटा की पैकेटिंग भी की गयी है. एक किलाे व आधा किलो का पैकेट बनाया गया है. एक किलो मड़ुआ के आटा की कीमत 60 रुपये तथा आधा किलो आटा की कीमत 30 रुपये है. मड़ुआ के आटा का पैकेट होटवार जेल के स्टॉल, सिविल कोर्ट के स्टॉल तथा जेल के मोबाइल वैन में मिलेगा. राजधानी में लगने वाले दिवाली मेला और कृषि विभाग के मेला में भी स्टॉल लगा कर इसकी बिक्री की जायेगी. कृषि विभाग के अधिकारियों ने जेल प्रशासन को मड़ुआ का आटा बेचने का आश्वासन दिया है.

दस कट्ठा जमीन पर की गयी सवा क्विंटल मड़ुआ की खेती :

जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि दस कट्टा जमीन पर प्रथम चरण में प्रयोग के तौर पर मड़ुआ की फसल तैयार की गयी है. उस दस कट्ठा जमीन पर सवा क्विंटल मड़ुआ की उपज हुई. खेती में दस बंदियों को लगाया गया था. मड़ुआ की उपज में बहुत ज्यादा पानी की आवयकता नहीं पड़ती. मड़ुआ की बुआई के बाद एक बार पानी दिया गया था. उसके बाद बारिश होने के कारण अलग से पानी पटाने की आवश्यकता नहीं पड़ी. पहले चरण में कैदी कल्याण कोष से मड़ुआ की उपज की गयी है. यदि बढ़िया रिस्पांस मिला, तो वृहत पैमाने पर खेती की जायेगी.

Also Read: बिरसा मुंडा जेल से जमानत पर बाहर निकलने के साथ ही रांची पुलिस ने सोनू यादव को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें