रांची के बिरसा मुंडा जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी की पूछताछ आज, जानें क्या है पूरा मामला
मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों द्वारा जेल में फोन सहित अन्य सुविधाओं के इस्तेमाल की सूचना के बाद इडी ने जेल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज मांगी थी. इडी की इस मांग को जेल प्रशासन ने पीएमएलए कोर्ट में चुनौती दी.
बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से मंगलवार को पूछताछ होगी. इडी ने समन जारी कर उन्हें सात मार्च को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. जेल प्रशासन और इडी के बीच जेल के सीसीटीवी फुटेज की मांग को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है. इडी को इस बात की सूचना है कि मनी लाउंड्रिंग के आरोपी जेल में रह कर फोन सहित अन्य सुविधाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं.
मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों द्वारा जेल में फोन सहित अन्य सुविधाओं के इस्तेमाल की सूचना के बाद इडी ने जेल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज मांगी थी. इडी की इस मांग को जेल प्रशासन ने पीएमएलए कोर्ट में चुनौती दी. इसके लिए यह दलील पेश की कि सीसीटीवी फुटेज देने से जेल की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. साथ ही यह मामला कैदियों की नीजता से संबंधित है.
कोर्ट में इडी की ओर से यह कहा गया कि अभियुक्तों की गतिविधियों की जांच के लिए फुटेज की जरूरत है. सुनवाई के बाद पीएमएलए कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज इडी को सौंपने का आदेश दिया. लेकिन जेल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज इडी को सौंपने के बदले पीएमएलए कोर्ट के आदेश को हाइकोर्ट में चुनौती दी है.
फोन नंबर जिसके नाम जारी हुआ
9334807565 अभिषेक कुमार सिंह, संजय का ड्राइवर
9263769040 अभिषेक कुमार सिंह, संजय का ड्राइवर
7257927450 बरनाली गांगुली, संजय के कर्मचारी की पत्नी
7257979522 अमर दीप राम, संजय का कर्मचारी
8862988762 आमिर सुहैल, संजय का कर्मचारी
8271107782 अरविंद कुमार, संजय का कर्मचारी
8537028089 पिंटू पटुआ, संजय का कर्मचारी
7808699850 वेद प्रकाश सिंह, संजय का कर्मचारी