Birsa Munda Smriti Museum Inauguration, pm modi Inauguration program in ranchi रांची : राजधानी रांची के पुराने जेल परिसर (जेल चौक) में बन रहे बिरसा मुंडा स्मृति संग्रहालय का उद्घाटन 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. इसे लेकर 13 एकड़ में प्रस्तावित पार्क के अंदर केंद्रीय सहायता से बनाये जा रहे संग्रहालय का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. सोमवार को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने संग्रहालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
श्री मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने इस जेल में अंतिम सांसें ली थीं. पूरा देश उन्हें पूजता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी नायकों के लिए देश के कई शहरों में संग्रहालय बनाना चाहते हैं. इसकी शुरुआत रांची से की जा रही है. श्री मुंडा ने कहा कि 12 मार्च को पीएम के हाथों संग्रहालय के उद्घाटन की संभावना है. निरीक्षण के मौके पर केंद्र सरकार के अधिकारी दीपक खांडेकर, आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल, अनिल कुमार सहित काफी संख्या में जुडको के अधिकारी उपस्थित थे.
Also Read: गृहमंत्री शाह और सोनिया- राहुल से मिले झारखंड CM हेमंत सोरेन, इन मुद्दों पर हुई बात
भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय का निर्माण कुल 27 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. राज्य सरकार भी जेल के संरक्षण कार्य में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इस राशि से जेल परिसर को म्यूजियम के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. सरकार की मंशा आनेवाली पीढ़ी के युवाओं को अपनी विरासत और धरोहर की जानकारी देना है.
संग्रहालय में भगवान बिरसा मुंडा से जुड़ी स्मृतियां संजो कर रखी जायेगी. देश के स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड के वीर सपूतों के बलिदान को याद किया जायेगा. जेल परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है. संग्रहालय का मुख्य आकर्षण यह प्रतिमा होगी. परिसर में लाइट एंड साउंड शो भी होगा. शाम ढलते ही लेजर लाइटिंग से भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी का अवलोकन होगा. साउंड सिस्टम से उनके संघर्ष को महसूस किया जा सकेगा.
Posted By : Sameer Oraon