प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट का शिलान्यास, खूंटी जिला प्रशासन बना रहा डीपीआर
Birsa Munda Tourist Circuit: पीएमओ ने यूनिटी मॉल के शिलान्यास की सूचना दी थी. रांची के कोर कैपिटल एरिया में इसका निर्माण होना है.
Table of Contents
Birsa Munda Tourist Circuit: झारखंड के खूंटी जिले में भगवान बिरसा मुंडा से जुड़े तमाम स्थलों का विकास किया जायेगा. इसे ‘भगवान बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट’ नाम दिया गया है. योजना का डीपीआर बनाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने इसके लिए 40 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी है.
पीएमओ को भेजा जाएगा बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट का डीपीआर
खूंटी जिला प्रशासन इसके डीपीआर को अंतिम रूप दे रहा है. डीपीआर पूरा होते ही इसे पीएमओ को भेज दिया जायेगा. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराया जा सकता है.
रांची के कोर कैपिटल एरिया में बनेगा यूनिटी मॉल
इधर, सूत्रों ने बताया कि प्रारंभ में पीएमओ द्वारा झारखंड में यूनिटी मॉल के शिलान्यास की सूचना दी गयी थी. रांची के कोर कैपिटल एरिया में इसका निर्माण होना है. इसकी राशि भी केंद्र सरकार द्वारा दी गयी थी.
खूंटी जिला प्रशासन बना रहा डीपीआर
फिर केंद्र सरकार ने यूनिटी मॉल के साथ बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट के शिलान्यास कराने की भी सूचना दी. इसके बाद अब खूंटी जिला प्रशासन डीपीआर बना रहा है. बताया गया कि यूनिटी मॉल की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. इसकी सूचना पीएमओ को भेज दी गयी है.
पीएम नरेंद्र मोदी शिलान्यास करने आ सकते हैं झारखंड
बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट का डीपीआर भी भेजा जायेगा. ऐसी चर्चा चल रही है कि पीएम बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट और यूनिटी मॉल का एक साथ शिलान्यास कर सकते हैं. हालांकि वे कब आयेंगे, इसकी सूचना राज्य सरकार के स्तर पर नहीं है.
टूरिस्ट सर्किट में ये इलाके होंगे शामिल
- भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू
- चलकद, जहां उनका प्रारंभिक जीवन बीता)
- बीरबांकी हाट, जहां युवा बिरसा ने समय बिताया था
- डोंबारीबुरु, जहां भगवान बिरसा के अनुयायियों पर अंग्रेजों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी
- खूंटी सदर थाना का हाजत, जहां गिरफ्तारी के बाद भगवान बिरसा को रखा गया था
- भगवान बिरसा के सेनापति कहे जानेवाले गया मुंडा के पैतृक गांव एटकेडीह को भी विकसित किया जायेगा
क्या है भगवान बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट?
झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में भगवान बिरसा मुंडा से जुड़े तमाम स्थलों को विकसित किया जायेगा. इन्हें आपस में जोड़ा भी जाएगा. इसे ही ‘भगवान बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट’ नाम दिया गया है.
भगवान बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट पर कितना खर्च आएगा?
भगवान बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 40 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं.
कौन करेगा भगवान बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट का शिलान्यास?
पीएम नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट और यूनिटी मॉल का एक साथ शिलान्यास कर सकते हैं.
भगवान बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट में किन-किन जगहों को शामिल किया गया है?
भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू, चलकद, जहां उनका प्रारंभिक जीवन बीता), बीरबांकी हाट, जहां युवा बिरसा ने समय बिताया था, डोंबारीबुरु, जहां भगवान बिरसा के अनुयायियों पर अंग्रेजों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी, खूंटी सदर थाना का हाजत, जहां गिरफ्तारी के बाद भगवान बिरसा को रखा गया था, भगवान बिरसा के सेनापति कहे जानेवाले गया मुंडा के पैतृक गांव एटकेडीह को भी टूरिस्ट सर्किट में शामिल किया जाएगा.
Also Read
झारखंड : बिरसा मुंडा टूरिज्म सर्किट बनेगा, 40 करोड़ रुपये देगी केंद्र सरकार
आदिवासी समाज के लिए अंग्रेजों से भिड़ गये थे बिरसा मुंडा, की थी उलगुलान आंदोलन की शुरुआत
पलामू की धरती से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान-बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती देशभर में मनायी जाएगी
भगवान बिरसा मुंडा पर बनेगी फिल्म, उलिहातू में होगी शूटिंग, जानें कब से शुरू होगा काम