Loading election data...

बिरसा नगर हाउसिंग कॉलोनी प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, इंटीग्रेटेड टाउनशिप निर्माण पर किये जाएंगे 3300 करोड़ खर्च

बिरसा नगर हाउसिंग कॉलोनी प्रोजेक्ट में सुविधाओं के साथ टाउनशिप बसाया जायेगा. यहां सभी वर्गों के लोगों के लिए आवासीय इकाइयों का निर्माण प्रस्तावित है

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2023 7:02 AM

झारखंड राज्य आवास बोर्ड के धुर्वा स्थित बिरसा नगर हाउसिंग कॉलोनी प्रोजेक्ट को योजना प्राधिकृत समिति ने मंजूरी प्रदान कर दी है. कुल 89 एकड़ पर प्रस्तावित इस इंटीग्रेटेड टाउनशिप के निर्माण पर 3300 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. टाउनशिप में सुपर एचआइजी, एचआइजी, एमआइज व एलआइजी हाउसिंग के कुल 5780 फ्लैटों का निर्माण किया जायेगा. टाउनशिप में 300 वर्गफीट के 30 प्लॉट व 240 वर्ग फीट का 23 इंडी विजुअल प्लॉट भी निकाले गये हैं. प्राधिकृत समिति की स्वीकृति के बाद अब संभवत: कैबिनेट की बैठक में संबंधित प्रस्ताव रखा जायेगा.

600 से 2350 वर्गफीट के फ्लैट बनेंगे :

आवास बोर्ड के बिरसा नगर हाउसिंग कॉलोनी प्रोजेक्ट में सुविधाओं के साथ टाउनशिप बसाया जायेगा. यहां सभी वर्गों के लोगों के लिए आवासीय इकाइयों का निर्माण प्रस्तावित है. बहुमंजिली भवन जी प्लस 10 व जी प्लस 11 होंगे. इसमें 1950 से 2350 वर्गफीट के 144 सुपर एचआइजी फ्लैट बनाये जायेंगे.

1350 से 1700 वर्गफीट तक के 1364 एचआइजी फ्लैट, 985 से 1215 वर्गफीट के 3312 एमआइजी फ्लैट और एलआइजी हाउसिंग के लिए 600 से 1100 वर्ग फीट तक कुल 960 फ्लैटों का निर्माण किया जायेगा. पूरा टाउनशिप तीन फेज में बनाया जायेगा. पहले फेज में 2600 फ्लैट बनाये जायेंगे. दूसरे फेज में 2100 और तीसरे फेज में 1080 फ्लैटों का निर्माण किया जायेगा.

रजिस्ट्री रेट पर होगी बुकिंग :

प्रोजेक्ट का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत नहीं होगा. प्रोजेक्ट के लिए आवास बोर्ड इनिशियल कैपिटल की फंडिंग करेगा. बुकिंग व किस्त के रूप में मिलनेवाली राशि से निर्माण पूरा किया जायेगा. बोर्ड द्वारा तैयार किये गये डीपीआर में फंडिंग की योजना का भी उल्लेख किया गया है.

Next Article

Exit mobile version