Loading election data...

बिरसा जू में मादा तेंदुआ राधा की मौत, 5 जून को 2009 को हुआ था जन्म

जू के निदेशक जब्बर सिंह ने बताया कि मादा तेंदुआ राधा को दो मार्च 2017 को लखनऊ स्थित वाजिद अली चिड़ियाघर से लाया गया था. बताया जाता है कि राधा का जन्म पांच जून 2009 को हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2023 9:23 AM

भगवान बिरसा जैविक उद्यान, चकला में शुक्रवार को राधा नामक तेंदुआ की मौत हो गयी. राधा 10 जुलाई से बीमार थी. उसका इलाज उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ ओमप्रकाश साहू कर रहे थे. वहीं, रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय कांके के पशु चिकित्सक डॉ अंसार अहमद और देहरादून के पशु चिकित्सक से भी राय ली गयी थी. लेकिन, अधिक उम्र होने के कारण तेंदुआ की मौत हो गयी.

जू के निदेशक जब्बर सिंह ने बताया कि मादा तेंदुआ राधा को दो मार्च 2017 को लखनऊ स्थित वाजिद अली चिड़ियाघर से लाया गया था. बताया जाता है कि राधा का जन्म पांच जून 2009 को हुआ था. पशु चिकित्सा महाविद्यालय कांके के प्रोफेसर डॉ संजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने तेंदुआ का पोस्टमार्टम किया. मृत्यु का प्रारंभिक कारण उसका वृद्ध होना बताया गया. उसे हेपेटाइटिस व निमोनिया भी हो गया था.

Next Article

Exit mobile version