20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RU NEWS : बिरसा मुंडा का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है : डॉ ब्रजेश

रांची विवि एनएसएस के तत्वावधान में शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर आज से ही जनजातीय गौरव वर्ष का शुभारंभ किया गया.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि एनएसएस के तत्वावधान में शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर आज से ही जनजातीय गौरव वर्ष का शुभारंभ किया गया. आज के इस कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में वोलेंटियरों द्वारा बेसिक साइंस परिसर में रैली निकाली गयी. साथ ही विवि पीजी भूगर्भ शास्त्र विभाग के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रांची विवि आइक्वेसी के समन्वयक डॉ बी के सिन्हा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का सपूर्ण जीवन संघर्ष की गाथा है. एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि रांची विवि आज से जनजातीय गौरव वर्ष का शुभारंभ कर रहा है. यह विभिन्न स्तरों पर पूरे एक वर्ष तक विवि व कॉलेजों में एनएसएस द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. इसके तहत प्रतियोगिताएं, संगोष्ठी, जनजातीय गौरव गाथा फिल्म, डोक्यूमेंट्री, नुक्कड़ नाटक, जनजातीय गौरव यात्रा, झारखंड के शहीदों का सम्मान एवं उनके प्रतिमाओं एवं चबूतरों की साफ सफाई सहित कई कार्यक्रम होंगे.

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

बिरसा मुंडा जयंती तथा जनजातीय गौरव वर्ष के उदघाटन के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मारवाड़ी कॉलेज के प्रणव राम तिवारी प्रथम, रांची वीमेंस कॉलेज की आस्था कुमारी द्वितीय तथा आरटीसी बीएड कॉलेज के शिवम कुमार तृतीय स्थान पर रहे. संचालन नैंसी कुमारी ने तथा धन्यवाद डॉ चंचल लकड़ा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरुषोत्तम कुमार, रिकेष भारद्वाज, रौनक जायसवाल, आदर्श कुमार, खुशी विश्वकर्मा, क्षणिका रानी, शिवांगी, अमित पांडेय, आकाश मुंडा, संकल्प, नवीन का उल्लेखनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें