Loading election data...

ऑनलाइन बनवा सकेंगे जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, रांची नगर निगम शुरू करने जा रहा है सेवा, ये शर्तें मानना जरूरी

birth and death registration online jharkhand : जन्म व मृत्यु के 30 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा, तभी इसका लाभ मिलेगा. ऐसे आवेदनों का निबटारा एक सप्ताह में कर दिया जायेगा. वहीं, एक माह से अधिक होने के बाद निगम कार्यालय आकर आवेदन करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2021 7:12 AM
an image
  • आम लोगों के िलए नगर निगम की ऑनलाइन सेवा की जा रही है शुरू

  • अब लोगों को निगम भवन का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा

Online Death And Birth Certificate Ranchi रांची : जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगस्त माह के पहले सप्ताह से रांची नगर निगम यह सेवा शुरू करने जा रहा है. रांची नगर निगम राज्य का पहला ऐसा नगर निगम होगा, जो ऑनलाइन जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम करेगा. लोग ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस भी देख सकते हैं. सर्टिफिकेट बन जाने के बाद उसे निगम की वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं.

जन्म व मृत्यु के 30 दिनों के अंदर करना होगा आवेदन :

जन्म व मृत्यु के 30 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा, तभी इसका लाभ मिलेगा. ऐसे आवेदनों का निबटारा एक सप्ताह में कर दिया जायेगा. वहीं, एक माह से अधिक होने के बाद निगम कार्यालय आकर आवेदन करना होगा.

दलालों से मिलेगा छुटकारा :

ऑनलाइन सेवा की शुरुआत होने से लोगों को दलालों से भी छुटकारा मिलेगा. अभी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए जैसे ही कोई व्यक्ति निगम कार्यालय पहुंचता है, तो दलाल उसके पीछे लग जाते हैं. इसके लिए आवेदकों से एक हजार से 1500 रुपये तक लेते हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version