रांची. आज भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव है. हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को उनकी जयंती मनायी जाती है. इसको लेकर जैन मंदिर में खास तैयारी की गयी है. मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. गुरुवार सुबह से ही भक्त पूजा-अर्चना के लिए जैन मंदिर में आने लगेंगे. प्रातःकालीन अभिषेक सुबह 5.30 बजे होगा. सुबह 7:30 बजे जैन मंदिर अपर बाजार से श्रीजी की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी. श्रीजी को रथ पर सवार किया जायेगा. शोभायात्रा कार्टसराय रोड, गाड़ीखाना, हरमू रोड होते हुए रातू रोड स्थित वासुपूज्य जिनालय जायेगी, जहां श्रीजी की शांतिधारा होगी. इसके बाद शोभायात्रा वापस किशोरी सिंह यादव चौक होते हुए, मैकी रोड, गांधी चौक, शहीद चौक, मेन रोड, राधेश्याम गली, लेक रोड होते हुए पुनः वापस जैन मंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान को रखा जायेगा. शाम छह बजे आरती के बाद जैन महिला जागृति व जैन युवा जागृति द्वारा भगवान महावीर की जीवनी पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस शोभायात्रा के संयोजक संजय छाबड़ा और सह संयोजक राकेश गंगवाल हैं.
श्री जैन श्वेतांबर मंदिर डोरंडा में मनायी जायेगी
श्री जैन श्वेतांबर मंदिर डोरंडा में भी महावीर जयंती मनायी जायेगी. सुबह आठ बजे मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा नामकुम रोड होते हुए तुलसी चौक, डोरंडा बाजार रोड, मेकन चौक, आंबेदकर चौक जायेगी. फिर तुलसी चौक होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी. सुबह 10.30 बजे सभा होगी. आयोजन में सभा के अध्यक्ष संपत लाल रामपुरिया, बिमल दस्साणी, सुभाष बोथरा, अमरचंद बैंगानी आदि सहयोग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

