24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिशप विंसेंट आइंद बने रांची आर्चडायसिस के नये आर्चबिशप, जानें उनके बारे में

बिशप विंसेंट आइंद के कार्य संभालने तक आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो आपिस्तोलिक प्रशासक के रूप में रांची महाधर्मप्रांत को अपनी सेवा देते रहेंगे. विंसेंट आइंद सेंट जोसेफ कॉलेज, दार्जिलिंग से अर्थशास्त्र में स्नातक और उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातकोत्तर हैं.

रांची : पोप फ्रांसिस ने बागडोगरा, पश्चिम बंगाल के बिशप विंसेंट आइंद को रांची महाधर्मप्रांत का नया आर्चबिशप नियुक्त किया है. इसकी घोषणा 30 दिसंबर को एक साथ, दिन के 12 बजे वेटिकन रोम से और भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे रांची से की गयी. रांची में आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने आर्चबिशप हाऊस में रांची के पल्ली पुरोहितों व मेजर सुपीरियर्स के साथ बैठक में ननसिएचर दिल्ली से प्राप्त पत्र पढ़ कर सुनाया और उनके सम्मुख बिशप विंसेंट आइंद के नाम की घोषणा की.

आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने सभी पुरोहितों व मेजर सुपीरियर्स को उनके कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उनसे नये आर्चबिशप विंसेंट आइंद का भी सहयोग देने का आह्वान किया. बिशप विंसेंट आइंद के कार्य संभालने तक आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो आपिस्तोलिक प्रशासक के रूप में रांची महाधर्मप्रांत को अपनी सेवा देते रहेंगे.

Also Read: संत मरिया महागिरजाघर में पहले आदिवासी बिशप और आर्चबिशप की हैं कब्रें, पढ़ें खास रिपोर्ट

अर्थशास्त्र में स्नातक और अंग्रेजी में स्नातकोत्तर हैं बिशप आइंद

बिशप विंसेंट आइंद सेंट जोसेफ कॉलेज, दार्जिलिंग से अर्थशास्त्र में स्नातक और उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातकोत्तर हैं. उन्होंने सेंट जोसेफ सेमिनरी मैंगलोर में धर्मशास्त्र का अध्ययन किया और बाद में रोम के ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. 30 जनवरी 1955 को कालचीनी में जन्मे बिशप आइंद ने वर्ष 1984 में जलपाईगुड़ी डायसिस के लिए पुरोहित नियुक्त हुए. उन्होंने प्रोफेसर, आध्यात्मिक निदेशक और मॉर्निंग स्टार रीजनल सेमिनरी के रेक्टर के रूप में काम करने के अलावा सहायक पल्ली पुरोहित और पल्ली पुरोहित के रूप में विभिन्न क्षमताओं में सेवा दी है.

पश्चिम बंगाल में मॉर्निंग स्टार रीजनल सेमिनरी के दर्शनशास्त्र संकाय के डीन के रूप में कार्य करते हुए उन्हें बिशप बनाया गया था. वर्ष 2007 से वे एक सलाहकार और आर्थिक मामलों के लिए डायसिसन काउंसिल के सदस्य और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रीय एपिस्कोपल सम्मेलन के पुराेहित, धर्मसमाजी और सेमिनरी के आयोग के सचिव हैं. वे एसोसिएशन ऑफ क्रिश्चियन फिलॉसफर्स ऑफ इंडिया की कार्यकारी समिति और संपादकीय टीम के सदस्य भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें