रांची़ बिशप हार्टमैन की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ चेस प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गयी़ इसके अंडर-14 बालक वर्ग में सेंट जेवियर स्कूल डोरंडा विजेता बनी, जबकि सेंट मारिया स्कूल की टीम उप विजेता बनी. वहीं बालिका वर्ग में बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम की टीम विजेता और क्लूनी कॉन्वेंट कोकर की टीम उप विजेता बनी. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में संत जेवियर स्कूल विजेता और सेंट चार्ल्स हेसाग की टीम उप विजेता बनी. वहीं बालिका वर्ग में सेंट फ्रांसिस बनहोरा स्कूल विजेता और डॉन बॉस्को स्कूल उप विजेता बनी. इसके अलावा अंडर-19 बालक वर्ग में सेंट फ्रांसिस बनहोरा की टीम विजेता और सेंट मारिया स्कूल उप विजेता बनी. बालिका वर्ग में बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल विजेता और सेंट मारिया स्कूल उप विजेता बनी़ समापन समारोह में प्रतियोगिता के संचालक असीत बरन चौधरीए नीरज कुमार मिश्रा, हिमांशु चक्रवर्ती, सुचारिता चक्रवर्ती व सुचेता चक्रवर्ती को सम्मानित किया गया. इसके बाद विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र दिये गये. वहीं प्रत्येक वर्ग से पांच बच्चों का चयन रिजनल चेस चैंपियनशिप के लिए किया गया है, जिसका आयोजन अगस्त में पटना में होना है. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य ओसवाल्ड मार्था, उप प्राचार्य फादर ज्योति प्रकाश व फिजिकल एजुकेशन शिक्षक मृदुला बारला सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है