रांची : भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने रेलवे साइडिंग में अवैध कारोबार होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग और रामगढ़ जिले के अंदर बड़े पैमाने पर झारखंड मिनरल्स प्राईवेट ऑफ लीगल माईनिंग ट्रांसपोर्टेशन रूल-2017 का सीधा-सीधा उलंघन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि यह सब कुछ जिला प्रशासन एवं खनन विभाग की मिलीभगत से हो रहा है. श्री मेहता ने कहा कि मैनें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राज्य के वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर डंपिंग यार्ड में हो रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है.
पत्र में हजारीबाग के कटकमदाग व कटकमसांडी में स्थानीय विधायक की मिलीभगत होने की जानकारी दी है. श्री मेहता ने रामगढ़ जिले के कुजू, बरकाकाना, भुरकुंडा, पतरातू, माइल व गोला के रेलवे साइडिंग में बगैर माइनिंग चालान के प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियों से कोयले एवं लौह अयस्क की ढुलाई की बात कही है.
Post by : Pritish Sahay