एक अक्तूबर को BIT के सभी कैंपस के विद्यार्थियों को मिलेगी एक साथ डिग्री, 17 लोगों को मिलेगा गोल्ड मेडल

दीक्षांत समारोह में बीआइटी मेसरा के सत्र 2022-23 के कुल 1365 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जायेंगी. इनमें यूजी के 821, पीजी के 498 और पीएचडी के 46 विद्यार्थी शामिल हैं

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2023 11:12 AM

बीआइटी मेसरा का 33वां दीक्षांत समारोह एक अक्तूबर को जीपी बिरला ऑडिटोरियम में मनाया जायेगा. इस वर्ष पहली बार संस्थान के सात कैंपस – बीआइटी मेसरा, पटना, देवघर, लालपुर एक्सटेंशन, नोएडा, जयपुर और यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के 2818 विद्यार्थियों को एक-साथ डिग्रियां बांटी जायेगी. यह जानकारी मंगलवार को बीआइटी मेसरा के एग्जाम कंट्रोलर डॉ संजय कुमार झा ने दी.

उन्होंने बताया कि समारोह बीआइटी मेसरा मेन कैंपस स्थित जीपी बिरला सभागार में होगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि इंफोसिस के को-फाउंडर पद्मभूषण सेनापति कृष गोपालकृष्णन 17 गोल्ड मेडलिस्ट को डिग्रियां देकर विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन होंगे. आयोजन की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी. मौके पर डीन फैकल्टी एडवाइजर डॉ कुणाल मुखोपाध्याय और मीडिया सेल इंचार्ज डॉ कीर्ति अभिषेक शामिल थे.

1365 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री

दीक्षांत समारोह में बीआइटी मेसरा के सत्र 2022-23 के कुल 1365 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जायेंगी. इनमें यूजी के 821, पीजी के 498 और पीएचडी के 46 विद्यार्थी शामिल हैं. इसके अलावा बीआइटी लालपुर एक्सटेंशन के कुल 429 (यूजी 323, पीजी 105 और पीएचडी एक), यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा के कुल 143 (डिप्लोमा के 115 और यूजी 28), ऑफ कैंपस देवघर के कुल 142, पटना के कुल 383, नोएडा के कुल 127 और जयपुर के कुल 229 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी.

इन 17 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल :

सत्र 2022-23 में शामिल विभिन्न कोर्स के कुल 17 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा. इनमें बीआर्क के दीपतम दास, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी के अनिरुद्ध अरुण उपाध्याय, केमिकल इंजीनियरिंग की जसलीन कौर, केमिकल-प्लास्टिक एंड पॉलीमर के हिमांशु कुमार, सिविल इंजीनियरिंग की सौम्या झा, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की कोमल कुमारी, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के तरणजीत सिंह,

इसीएस के महावदी श्री शशांक, आइटी के कपिल कुंगवाणी, मेकैनिकल इंजीनियरिंग के अमन सिंह, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के आयुष त्रिपाठी, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी की श्रेया मनकोटिया, बी फार्मेसी की अदिती सिन्हा, बीबीए के अनमोल अग्रवाल, बीसीए की इशा गुप्ता, बीएससी एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया के सिद्धार्थ सैनी और बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी की पूनम कुमारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version