रांची : BIT मेसरा के स्थापना दिवस समारोह को लेकर इंडियन आईडल फेम शगुन पाठक आज शाम बिखेरेंगी अपनी आवाज का जलवा
15 जुलाई को जीपी बिरला सभागार में बीआईटी मेसरा का 68वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है. स्थापना दिवस की रात में सूफी गजल गायिका पूजा गायतोंडे अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी.
BIT Mesra Ranchi: बीआईटी मेसरा का 68वां स्थापना दिवस समारोह 15 जुलाई को जीपी बिरला सभागार में होगा. वहीं, समारोह की पूर्व संध्या पर 14 जुलाई को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. इसमें इंडियन आइडल फेम शगुन पाठक (Shagun Pathak) शामिल होंगे. इसके बाद पारंपरिक पाइका नृत्य होगा. यह जानकारी गुरुवार को बीआईटी लालपुर एक्सटेंशन में डीन एलुमनाई एंड इंटरनेशनल रिलेशन डॉ रितेश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 15 को समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इस मौके पर राज्यपाल कैंपस में लगी फोटो प्रदर्शनी और विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन भी करेंगे. इसके बाद पुरस्कार समारोह का आयोजन दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगा.
शिक्षकों के साथ पूर्व विद्यार्थियों को किया जायेगा सम्मानित
डॉ रितेश ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में छह पूर्व विद्यार्थी और पांच शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. इनके नाम की घोषणा 15 जुलाई को ही की जायेगी. स्थापना दिवस पर यह अवार्ड प्रत्येक वर्ष दिया जाता है. कार्यक्रम में देश और विदेश से संस्थान के पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल होंगे.
रांची में पहली बार सूफी गजल पेश करेंगी पूजा गायतोंडे
स्थापना दिवस की रात में जीपी बिड़ला ऑडोटोरियम में सूफी गजल गायिका पूजा गायतोंडे अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी. वह पहली बार रांची आ रही हैं. उन्हें महाराष्ट्र सरकार सुर ज्योत्सना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार प्रदान कर चुकी है. उस्ताद मासूम सैयद खान उनके गुरु रहे हैं. वे आगरा घराने के नामचीन शास्त्रीय गायक पंडित एससीआर भट्ट और राजा उपसानी, सुनीति गांगुली से भी संगीत की शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं.
Also Read: झारखंड के इन दो पंचायतों का BIT मेसरा करेगा विकास, बन रही है योजना, पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा काम