Admission: बीआइटी मेसरा के तीन ऑफ कैंपस – बीआइटी देवघर, बीआइटी पटना और बीआइटी जयपुर में बीटेक कोर्स पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इच्छुक विद्यार्थी जेइइ मेन के रिजल्ट के आधार पर संस्थान की वेबसाइट से नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 सितंबर तक पूरी की जा सकेगी.
इतनी लगेगी फीस
जेनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1500 रुपये. एससी-एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को जेइइ मेन के स्कोर के साथ-साथ अन्य आवश्यक जानकारी ध्यान से भरने की बात कही गयी है. इसके बाद मेधा सूची से नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
इन ब्रांच की होती है पढ़ाई
बीआइटी देवघर : कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग.
बीआइटी पटना : इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, आइटी, मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग.
बीआइटी जयपुर : कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग.
बीआइटी मेसरा में जोसा व सीसैब से होगा नामांकन
बीआइटी मेसरा मेन कैंपस में सत्र 2022 में बीइ व बीटेक कोर्स के 10 कोर्सों पर ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी (जोसा) व सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) काउंसेलिंग के माध्यम से नामांकन होगी. इसमें अभ्यर्थियों को श्रेष्ठ जेइइ रैंकिंग पर नामांकन का अवसर मिलेगा. संस्थान में संचालित 10 कोर्स में – बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीयल, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी व मशीन लर्निंग इंजीनियरिंग के अलावा आर्किटेक्चर के कुल 900 सीट पर नामांकन होगा.
एफसीआई में निकली वेकेंसी
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने मैनेजर के 113 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 26 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. मैनेजर के सभी पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गयी है. मैनेजर पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 28 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जायेगी.