रांची के बीआइटी मेसरा में नये सत्र के लिए नामांकन शुरू, विभिन्न कोर्स के लिए अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
विभिन्न पांचों कैंपस में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) व बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), मेसरा कैंपस में बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी-फार्मा) और जयपुर कैंपस में विभिन्न बीटेक कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
रांची के बीआइटी मेसरा ने सत्र 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. संस्था के मेसरा (रांची), लालपुर एक्सटेंशन, देवघर, पटना, नोएडा और जयपुर कैंपस में संचालित विभिन्न बैचलर्स व मास्टर्स कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट www.bitmesra.ac.in से की जा सकेगी. जेनरल व ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 1500 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 1000 रुपये चुकाना होगा. अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए संस्था ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. विद्यार्थी फोन नंबर 18003457057 और 18003457058 से संपर्क कर अपनी जिज्ञासा पूरी कर सकेंगे.
मास्टर्स कोर्स के लिए 10 तक करें आवेदन
बीटेक सफल अभ्यर्थी मेसरा कैंपस में संचालित एमटेक इन एयरोस्पेस, बायोटेक्नोलॉजी, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, एन्वायरंमेंट साइंस, मैकेनिकल, प्रोडक्ट एंड इंडस्ट्रियल और रिमोट सेंसिंग इंजीनियरिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा मेसरा कैंपस में एमएससी इन केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोटेक्नोलॉजी व जियो-इंफॉर्मेटिक्स, एम-फार्मा इन फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्मास्यूटिक्स, फार्माकोलॉजी, फार्माकॉग्नोसी व फार्मास्यूटिकल क्वालिटी एस्योरेंस और मास्टर्स ऑफ अर्बन प्लानिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी है. पटना कैंपस से एमटेक करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसीइ (वायरलेस मम्यूनिकेशन) और सीएसइ संकाय में आवेदन कर सकेंगे. वहीं, विभिन्न पांचों कैंपस में एमसीए और एमबीए के द्वितीय चरण में नामांकन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक अभ्यर्थी विभिन्न सभी कोर्स पर 10 जून तक आवेदन कर सकेंगे.
देवघर, पटना और जयपुर कैंपस में बीटेक लैटरल इंट्री की सुविधा
विभिन्न पांचों कैंपस में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) व बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), मेसरा कैंपस में बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी-फार्मा) और जयपुर कैंपस में विभिन्न बीटेक कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. वहीं, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके विद्यार्थी बीआइटी के देवघर, पटना और जयपुर कैंपस में संचालित बीटेक कोर्स में लैटरल इंट्री (द्वितीय वर्ष में) ले सकेंगे. इन सभी कोर्स पर इच्छुक अभ्यर्थी 18 जून तक आवेदन कर सकेंगे. 20 जून तक मेसरा कैंपस में संचालित बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी) के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं, 22 जून तक जयपुर कैंपस में बैचर ऑफ साइंस (एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया ) और मास्टर्स ऑफ साइंस (एनिमेशन डिजाइन) कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे.