13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मनिर्भर टेक्नोलॉजीज कॉन्क्लेव का उद्घाटन कर बोले सांसद जयंत सिन्हा, भारत की समस्याओं के समाधान पर दें जोर

गल रिसर्च इंडिया के निदेशक डॉ मनीष गुप्ता ने बताया कि डीप लर्निंग आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क का आधुनिक पुनर्जन्म है. उन्होंने चर्चा की कि कैसे अब मशीन को समस्या को हल करने की विधि देने के बजाय, हम उसे वास्तविक जीवन में हल किए गए उदाहरण देते हैं और वह इसे स्वयं हल करने की विधि को डिकोड करती है.

रांची: बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर टेक्नोलॉजीज-इंजीनियरिंग सिक्योर्ड फ्यूचर पर 17वां नेशनल फ्रंटियर्स ऑफ इंजीनियरिंग (NatFoE-2023) कॉन्क्लेव का उद्घाटन सांसद जयंत सिन्हा ने किया. बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा के कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने जयंत सिन्हा का स्वागत किया. इसके बाद संस्थान की प्रार्थना हुई. समारोह की शुरुआत बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा के आरआईई के डीन और NatFoE-2023 के समन्वयक डॉ सी जगनाथन के स्वागत भाषण और परिचय के साथ शुरू हुई. जयंत सिन्हा ने गेटिंग ग्रीन फ्रंटियर: नेट जीरो डेवलपमेंट मॉडल फॉर इंडिया विषय पर अपने बातें रखीं. उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की मदद से ग्रीन फ्रंटियर मॉडल पर छात्रों के साथ बातचीत की, जिस पर वह काम कर रहे हैं. उन्होंने जलवायु परिवर्तन के कारण निकट भविष्य में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया. उन्होंने सतत विकास के लिए इनोवेशन ड्रिवेन जॉब्स की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया. उन्होंने सुझाव दिया कि बेहतर दुनिया की दिशा में आगे बढ़ने के लिए हम कार्बन एमिशन में क्या बदलाव ला सकते हैं. उन्होंने छात्रों से भारत की समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करने का आग्रह किया.

डीप लर्निंग आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क की दी जानकारी

गूगल रिसर्च इंडिया के निदेशक डॉ मनीष गुप्ता ने बताया कि डीप लर्निंग आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क का आधुनिक पुनर्जन्म है. उन्होंने चर्चा की कि कैसे अब मशीन को समस्या को हल करने की विधि देने के बजाय, हम उसे वास्तविक जीवन में हल किए गए उदाहरण देते हैं और वह इसे स्वयं हल करने की विधि को डिकोड करती है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम कई वैश्विक समस्याओं को हल करने में मदद के लिए एआई कैसे विकसित कर रहे हैं. उन्होंने दर्शकों को न केवल प्रौद्योगिकी के उपभोक्ता बनने, बल्कि प्रौद्योगिकियों के निर्माता बनने और यह जानने के लिए उत्सुक रहने के लिए प्रोत्साहित किया कि चैटजीपीटी जैसे बड़े भाषा मॉडल कैसे काम करते हैं.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

डीप जेनरेटिव मशीन लर्निंग पर दिया व्याख्यान

प्रो स्वागतम दास ने डीप जेनरेटिव मशीन लर्निंग पर व्याख्यान दिया. उन्होंने गहन उत्पादक मॉडलों पर कुछ आंकड़े और नैतिक दृष्टिकोण दिए. इसके बाद एकेटीयू लखनऊ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनुज कुमार शर्मा ने मल्टी रोबोट सिस्टम के नियंत्रण और समन्वय के बारे में बात की. अंत में सत्र के अंतिम वक्ता गोपी कृष्ण नुति ने निर्माण उद्योग में ए.आई./एम.एल. उपयोग मामलों पर चर्चा की. उन्होंने चर्चा की कि कैसे एमएल के साथ एआई निर्माण के भविष्य को बदल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें