ranchi news : बीआइटी मेसरा के विद्यार्थियों ने इनलैंड लेटर कार्ड में पहली बार लिखा पत्र

ranchi news : बीआइटी मेसरा में सोमवार को विषय : 'द जॉय ऑफ राइटिंग' पर पत्र लिखन प्रतियोगिता हुई. संचार मंत्रालय व डाक विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में 200 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 12:44 AM

रांची. बीआइटी मेसरा में सोमवार को विषय : ””द जॉय ऑफ राइटिंग”” पर पत्र लिखन प्रतियोगिता हुई. संचार मंत्रालय व डाक विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में 200 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. कई विद्यार्थियों ने पहली बार इनलैंड लेटर कार्ड में पत्र लिखा. इसका उद्देश्य डिजिटल दुनिया के भागीदार विद्यार्थियाें को स्क्रीन और की-बोर्ड से बाहर निकालकर पारंपरिक पत्र लेखन की शाश्वत कला की जानकारी देना था. विजेताओं की घोषणा संचार मंत्रालय करेगा. प्रथम स्थान हासिल करनेवाले को 50,000 रुपये और दूसरे और तीसरे स्थान के विजेताओं को क्रमशः 25,000 रुपये और 10,000 रुपये मिलेंगे. इस अवसर पर मानविकी विभाग के सहायक प्रोफेसर मृणाल पाठक, डॉ रोहित पांडेय, डॉ योगेंद्र अग्रवाल उपस्थित थे.

एनसीसी का 10 दिवसीय वार्षिक कैंप शुरू

थ्री झारखंड एनसीसी बीआइटी मेसरा का 10 दिवसीय वार्षिक ट्रेनिंग कैंप सोमवार को शुरू हुआ. वार्षिक ट्रेनिंग कैंप का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी, सूबेदार रफीकुल शेक, हवलदार कैलाश चंद्र, हवलदार राजकिरण, हवलदार तापस और हवलदार दिलीप कुमार करेंगे. लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी ने कैंप की स्थापना और कार्यप्रणाली पर चर्चा की. बताया कि ट्रेनिंग कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, ड्रिल अभ्यास, सैद्धांतिक पाठ, शूटिंग, बाधा कोर्स और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version